उसी हिन्दुस्तान में अब बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय इसका नाम होगा युगे युगीन भारत. ये नेशनल म्यूज़ियम राजधानी दिल्ली के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में बनाने का प्रस्ताव है. इसके जरिए देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को एक जगह संजोया जाएगा. खुद प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि कोई भी देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वो अपने इतिहास, अपनी विरासत, अपनी संस्कृति के प्रति जागरुक नहीं होता.
The world's largest museum is going to be built in the capital Delhi. Its name will be- Yuge Yugeen Bharat. This museum will be a unique collection of our ancient civilization and culture. India's contribution from Vedas to the world of space will be shown in this National Museum.