चुटकुले

Jokes in Hindi: पत्नी की बातें सुन उबासी ले रहा था पति, डांट पड़ी तो पता चली ऐसी वजह कि हंस-हंस कर पेट पकड़ लेंगे आप

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • Updated 8:58 AM IST
1/5

कल रात 2 दोस्तों ने
1800 की दारू,
400 का चखना,
120 की सिगरेट पीते हुए,
खड़ी कार में,
AC ऑन करके गम्भीर मुद्दा डिस्कस किया
कि पेट्रोल 2 रुपये महंगा क्यों? 
Anyways,
कल Discussion पूरी नहीं हो सकी।
वो आज शाम को फिर से बैठेंगे. 

2/5

हिंदी भाषा का सौंदर्य 
गोविन्द: भाई, कहां थे?
काफी दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे.
दामोदर: पवित्र श्रावण मास में शकुनी वृत्तिवश, 
कौरव-पांडव धर्म कर्म अनुसरण में मग्न था. 
कृष्णजी की जन्म स्थली की यात्रा और
कुछ दिन कृष्ण जन्म स्थान पर निवास 
करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. 
सारांश: जुआ खेलते पकड़े जाने के कारण, जेल गए थे. 
 

3/5

पत्नी: तुम्हें जरा भी तमीज नही कि मैं
घंटों से बके जा रही हूं, तुम उबासी
ले रहे हो
पति(गुस्से में)- मैं उबासी नहीं ले रहा
बोलने की कोशिश कर रहा हूं. 
 

4/5

तीन महीने हो गए 
जिम की मेम्बरशिप लिए… 
न बॉडी बन रही, 
न ही वज़न कम हो रहा.. . 
कल खुद जिम जाकर देखता हूं, 
प्रॉब्लम क्या है. 
 

5/5

चाय में चीनी कितनी लोगे?
ये नौटंकी सिर्फ फिल्मों में ही होती हैं
हमारे यहां तो जैसी बने 
वैसी ही गटकनी पड़ती है.

लेटेस्ट फोटो