चुटकुले

Funny Shayari: दोस्त के रूठने पर करें यह काम.... हंसते-हंसते दुखने लगेगा पेट

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2024,
  • Updated 7:34 AM IST
1/5

जब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी मां ने खोला दरवाजा,
हम घबरा कर बोले..
आंटी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवा लो. 

2/5

दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल लट्ठ मार साले को
जब तक लट्ठ न टूटे.

3/5

दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हें…
वो हमें, हम उन्हें…
क्योंकि परीक्षा में
न उन्हें कुछ आता था न हमें.

4/5

हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए. 

5/5

तुम्हारी शायरी बड़ी है फायरी,
Wah Wah… Wah Wah…
तुम्हारी शायरी बड़ी है फायरी,
Wah Wah… Wah Wah…
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी. 

लेटेस्ट फोटो