चुटकुले

Jokes in Hindi: डॉक्टर ने दांत निकालने के मांगे 500 रुपए तो राजू ने कहा कुछ ऐसा कि दो दिन तक नहीं रुकेगी हंसी

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2024,
  • Updated 3:32 PM IST
1/5

दो दोस्‍त आपस में बात करते हुए…
रामू- मैं कभी ईंट का जवाब पत्‍थर से नहीं देता,
श्‍यामू: क्‍यों?
रामू: क्‍योंकि पत्‍थर खोजने में बहुत समय लग जाता है.

2/5

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा 
क्योंकि ये सड़ चुका है.
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, 
निकाल तो मैं खुद लूंगा. 

3/5

सुबह उठो और नहा के नाश्‍ता करो
फिर मेरी फोटो लगाकर,
उसके सामने दोनों हाथ 
जोड़कर जोर से गाओ
तूझे भूल जाना-जाना मुमकिन नहीं 
तू याद ना आए ऐसा कोई दिन नहीं.

4/5

लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि
अगर मैं एग्‍जाम में फेल हो गई
तो मेरी शादी रिक्‍शावाले से करा देंगे.
पप्‍पू- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है
कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्‍शा दिला देंगे.

5/5

12 साल बाद वो जेल से छूटा
मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थका हुआ घर पहुंचा.
घर पहुंचते ही बीवी चिल्‍लाई: कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापस जेल चला गया.

लेटेस्ट फोटो