एक बार पप्पू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में)- हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.
पप्पू- नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है.
पप्पू जंगल में जा रहा था तभी
एक सांप ने पैर पर काट लिया.
पप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे करके
बोला ले काट ले जितना काटना है काट ले
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और
थक कर बोला- अबे तू इंसान है या भूत
पप्पू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन
मेरा यह पैर नकली है.
पप्पू उदास बैठा था…
गप्पू – क्या हुआ?
पप्पू – मत पूछ यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को
पांच फीट का टेडी बियर गिफ्ट किया था और
उसकी मम्मी ने टेडी की सारी रुई निकाल कर
पांच तकिये भरवा लिए.
एक रात पप्पू देर से घर लौटा,
पप्पू की मां ने पूछा,
बेटा इतनी रात कहां से आ रहे हो,
पप्पू: क्लब में डांस देखने गया था,
मां: हे भगवान तूने कोई ऐसी चीज तो नहीं देख ली जो
तुझे नहीं देखनी चाहिए थी,
पप्पू: हां मां मैंने देखी,
मां: क्या देखा बेटा,
पप्पू: पापा को, मां बेहोश.
यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पप्पू से पूछा- यह कौन-सा स्टेशन है?
पप्पू हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा,
हंसते-हंसते लोट पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से अपने
आपको संभालते हुए बोला- पगले, ये रेलवे स्टेशन है.