जाट अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था,
सास ने परेशान होकर कहा- जवाई,
खाने के बीच-बीच में पानी भी पीना चाहिए.
जवाई- बीच में तो पानी पीता हूं....
सास-मैंने तो नहीं देखा पीते?
जवाई- बस देखती जा, अभी बीच तो आण दे पहले.
पत्नी और मीडिया में
एक प्रमुख समानता है.
एक बात को जब तक 100
बार न सुना लें.....
तब तक दोनों के कलेजे को
ठंडक नहीं मिलती.
पतियों को सलाह......
कभी भी 'खाना तैयार है' की
पहली आवाज पर किचन में मत जाइए.
दरअसल, ये आवाज आपको पानी भरकर
रखने और प्लेट लगाने के लिए बुलावा होता है.
पति ने शादी के दूसरे दिन बीवी से
चाय बनाने की फरमाइश की.
बीवी ने चाय बनाई और कप हाथ में
ले गई.
पति- चाय ट्रे में लाते हैं.
अगले दिन फिर पत्नी ने चाय बनाई
और ट्रे में डालकर ले आई और
मासुमियत से पूछा- चाय ऐसे ही चाट लेंगे
या चम्मच ला दूं.
पत्नी- जब मैं शादी करके यहां आई थी
तो घर में बहुत मच्छर थे... अब नहीं हैं क्यों?
पति- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने यह कहकर
मेरा घर छोड़ दिया कि अब तो परमानेंट खून
पीने वाली आ गई है... हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं.