सुबह पत्नी चाय-नाश्ता पूछने आई,
तो मैंने कहा बना दे.
फिर रुक कर पूछने लगी- जी ये मोदी जी
एक दिन में 3 देश कैसे घूम सकते हैं.
मैंने कहा- अगर आदमी के साथ में बीवी न हो तो
आदमी एक दिन में मॉस्को, काबुल और लाहौर
घुमते हुए दिल्ली आ सकता है...
वरना तो D-Mart में ही शाम हो जाती है.
बस उसके बाद न चाय आई न नाश्ता.
पत्नी- बचपन से मेरी एक शौक था
मैं अपने पति की खूब सेवा करूंगी.
पति- फिर करती क्यों नहीं हो...
पत्नी- बचपन खत्म, शौक खत्म
आदमी- गुरु जी, मुझे बताएं कि मैं कैसे अपने
अंदर झांकू और कैसे अपनी कमियां ढूंढू...
गुरु जी- बेटी बहुत आसान है, शादी कर लो.
तुम्हारी पत्नी न सिर्फ तुम्हारी, बल्कि तुम्हारे खानदान
की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी.
पति- सुनती हो, कल मैंने यहां 500 रुपए का
बंडल रखा था. उस पर लाल रंग की रबर लगी थी.
पत्नी रबर हाथ में देते हुए- ये लो तुम्हारी तो जान निकली
जा रही है, इतने से रबर के लिए.
पत्नी- सब्जी कैसी बनी है?
पति- बहुत शानदार
पत्नी- पर बेटे ने तो अच्छी नहीं बताई....
पति- नादान है अभी, शादी होने के बाद
सब सीख जाएगी कि घर में शांति बनाए
रखने के लिए कहां पर क्या बोलना है.