तुम्हारी याद में हमने रो रो कर
आंसुओ से टब भर दिए....
वाह वाह
वाह वाह
तुम्हारी याद में हमने रो रो कर
आंसुओ से टब भर दिए....
वाह वाह
वाह वाह
और तुम बेवफा आये, और नहाकर चल दिए.
पहली बार किसी के चेहरे पर मेरी निगाह ठहरी है
उसकी दोनों आंखें सागर से भी बहुत गहरी है
थक गया हूं प्यार का इजहार करते करते
अब मुझे पता चला की
वो तो बहरी है.
हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है.
शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी....
बेटी ध्यान रखना कि अगर पति
पहली बार रूठे तो रब रूठे,
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो..
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे.
अर्ज है:
ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;
ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;
खुद की प्रोफाइल फोटो में अकेले,
और घर वाली की प्रोफाइल फोटो में साथ होते हैं.