चुटकुले

Jokes in Hindi: चाबी से कान खुजा रहा था आदमी, संता ने कहा कुछ ऐसा कि हंसने लगेंगे आप

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जून 2024,
  • Updated 7:35 AM IST
1/5

आज भी गांवो में शादी घर वालों 
की मर्जी से होती है,
घूंघट उठाने के बाद ही पता चलता है कि,
बीबी 'ऐश्वर्या' है या 'जयसूर्या'

2/5

संता: अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,
तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता: जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो,
मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.

3/5

एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से 
अपना कान खुजा रहा था
संता उसे गौर से देखते हुए बोला-
भाई साहब, आप स्टार्ट नही हो रहे,
तो धक्का लगाऊं?
 

4/5

लड़का- जरा मेरी आंखों में देखो, 
क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है.
लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना.
मेरी आंख में मच्छर चला गया है.
गौर से देख और निकाल इसे.

5/5

बंटी- कल रात सन्नी से मेरी लडाई हो गई,
पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड दिया.
रमेश- क्या सोचकर छोड दिया
बंटी- यही कि वह
मुझसे ज्यादा ताकतवर है.

लेटेस्ट फोटो