एक लड़की अपने दोस्त
के साथ घर पहुंची.
बेटी: मम्मी यह मेरा दोस्त है.
मम्मी: हमने दुनिया देखी है बेटा,
2 लीटर पेट्रोल जलाकर घर आने
वाला सिर्फ दोस्त नहीं होता.
शर्मा जी (वकील से): मुझे अपनी बीवी
से तलाक चाहिए, वह छह महीने से बात नही कर रही है.
वकील: एक बार फिर से सोच लो..
ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती.
पप्पू – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी?
गप्पू – मुझे नहीं पता…तू बता!!
पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’...
एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा.
‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई....
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और ‘वो’ मर गया..
बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’
चुहिया पेड़ पर चढ़ी,
तो बंदर ने पूछा
ऊपर क्यों आई हो?
चुहिया : सेब खाने
बंदर : यह तो आम का पेड़ है
चुहिया : तू ज्यादा पटवारी मत बन,
सेब साथ लाई हूं.
विवाह 2025
पंडित : – सारे बाराती Online आएं
दूल्हे को Online बुलायें, दुल्हन को Online बुलायें,
सब Online आने पर
पंडित : दूल्हा-दुल्हन से क्या आप दोनों अपना
Status Single से Married करने को तैयार हैं?
दूल्हा दुल्हन : हां . . .
पंडित : चलिए सब Group members flower smiley डालिये
विवाह संपन्न हुआ.