एक लड़की नए टाइट जूते पहनकर
मुश्किल से चल पा रही थी.
एक बुढ़िया ने देखकर पूछा- छोरी
जूते ऑनलाइन खरीद के लाई है?
लड़की हरियाणा की थी और उसने
सीधा जवाब दिया- ना लाई पेड़ से तोड़ के
लाई हूं.
ताई भी ठेठ हरियाणवी थी...
तुरंत बोली- छोरी तोड़ने में जल्दी कर दी...
पकने देती, जो तेरे नाप के हो जाते
पप्पू जब भी कपड़े धोता तब
बारिश हो जाती थी.
एक दिन धूप निकली तो
वह खुश हुआ और दुकान
पर सर्फ लेने गया...
वह जैसे ही दुकान पर पहुंचा
बादल जोर-जोर से गरजने लगा
पप्पू फटाफट आसमान को देखते हुए
बोला- क्या... किधर
मैं तो बिस्कुट लेने आया था. कसम से.
थाने में हवलदार पप्पू से- एक बात बता
बीवी तेरे पड़ोसी की खो गई और
रिपोर्ट लिखाने तु आया है...
चक्कर है क्या तेरा उसकी लुगाई के साथ
पप्पू- कोई चक्कर नहीं है साहब,
पर उसकी खुशी नहीं देखी जा रही
तीन दिन हो गए रोज पार्टी कर रहा है.
एक धोबी ने अपने बच्चे का नाम पाकिस्तान रखा
दोस्तों ने पूछा- तू तो बड़ा देशभक्त बनता है
फिर बेटे का नाम पाकिस्तान क्यों?
धोबी- देशभक्त हूं तब ही यह नाम रखा
ताकि दुनिया को पता चले
कि भारत में एक धोबी ऐसा है जो
पाकिस्तान का बाप है.
पिंकी अपनी सहेली से- यार पापा ने कहा
है कि अगर इस बार फेल हुई तो
शादी करा देंगे.
सहेली- तो तुने कितनी तैयारी की है.
पिंकी- बस रिसेप्शन का ड्रेस लेना बाकी है.