एक परेशान औरत, दूसरी औरत से:
क्या बताऊं बहन, जब बहू थी
तब अच्छी सास नहीं मिली
और... अब सास हूं तो
अच्छी बहू नहीं मिली.
सास बहू से- आज खाने में क्या बना रही हो.
बहू- सोच रही हूं कि आज उपवास रहा जाए.
सास- उपवास? आज क्या है?
बहू- कुछ नहीं मांजी, थोड़ी मोटी हो गई हूं तो
डाइटिंग करना चा रही हूं...
सास- हां, तो तुम मत खाना, मुझे क्यों भूखा
मार रही हो... मुझे कौनसा इस उम्र में
मिस वर्ल्ड बनना है.
शादी के दूसरे दिन,
सास बहू से- ये क्या... हाथ खाली क्यों...
अच्छे नहीं लगते...
बहू- मोबाइल चार्जिंग पर लगाया है मांजी...
सास- अरे महारानी! चूड़ी नहीं है हाथ में.
सास बहू से- जाओ खाना बनाओ
बहू- पर मुझे खाना बनाना नहीं आता
सास- तो यह बात शादी से पहले क्यों नहीं बताई
बहू- सरप्राइज देना चाह रही थी.
सास- बहू ऐसी चाय बनाओ कि पीते
ही तन-बदन झूमने लगे.
बहू- लेकिन मां जी हमारे यहां तो
भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं.