संता दवाई की दुकान पर गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे.
केमिस्ट- हां-हां बोलो??? और संता ने अपनी दवाई की बोतल से
एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को पिलाकर पूछा- मीठी है क्या?
केमिस्ट- नहीं तो, क्या है ये?
संता: बस यही पूछना था... दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ...
कि कहीं यूरिन में शुगर तो नहीं है.
संता – “यार, जब तुझे गर्मी लगती है तो तू क्या करता है?”
बंता – “एसी के सामने बैठ जाता हूं … ”
संता – “और जब बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तब?”
बंता – “तब एसी को ऑन कर लेता हूं.
गरीब संता एक अमीर लड़की को पसंद करता था .
संता (लड़की को अकेले पाकर): तुम बहुत अमीर हो?
लड़की : हां... कम से कम एक करोड़ रुपया तो है ही.
संता: क्या मुझसे शादी करोगी?
लड़की : नहीं.
संता: मुझे पता था, तुम यही कहोगी?
लड़की: जब पता था तो फिर पूछा क्यों?
संता: यह देखने के लिए कि जब आदमी एक करोड़
रुपया गंवा देता है तो उसे कैसा लगता है?
संता को फांसी की सजा सुनाई गई…
जज ने पूछा – कोई आखिरी ख्वाहिश...
संता – हमारी जगह तुम लटक जाओ.
जेलर संता से – तुम किस अपराध के लिए जेल आए हो?
संता – क्या बताऊं सर, सरकार से कॉम्पिटिशन हो गया था.
जेलर – किस बात का?
संता – नोट छापने का, बस इसीलिए ले आए.