ब्लू टिक एकाउंट: मैंने कभी किसी छोटे एकाउंट से
कुछ भी कॉपी पेस्ट नही किया है.
दूध वाला: मैंने भी कभी दूध में पानी नही मिलाया है.
रामू: जब तुम्हारा घूमने का मन होता है तो क्या करते हो?
भगत भैया: ट्विटर पर नेता जी को गाली देकर
स्थानीय पुलिस को टैग कर देता हूं.
शाम तक घूमने को जरूर मिल जाता है.
गांव के दादा जी: बेटा नेता की पोस्ट के
लिए अप्लाई किये हो न.
ट्विटर पर एकाउंट भी बना लिया है. हैशटैग भी चलवा रहे हो.
पर अगर वोट चाहिए तो दरवाजे आकर
पैर छूकर वोट मांगना पड़ेगा नही तो वोट नही दूंगा.
संता: तुम पहली बार आत्मविश्वास कब आया था?
बंता: जब मेरा ट्विटर एकाउंट सस्पेंड हुआ था तो,
पहली बार लगा था कि इस संसार में मेरी
बातों को भी तवज्जो दी जाती है.
एकाउंट सस्पेंड होने के बाद लग रहा है कि
अब कुछ बड़ा काम किया है
अब मेरी भी औकात आ चुकी है.
बेटा: इतनी सारी न्यूज कहां से आती है
बाप: ट्विटर से निकल कर तुम्हारे टीवी पर आती है.