संता को एक लावारिस बन्दर मिला
तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया.
इंस्पेक्टर ने कहा इसको “चिड़िया घर”
ले जाओ.
संता दूसरे दिन बन्दर के साथ बस स्टाप
पर खड़ा था.
इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा, “इसे चिड़िया घर लेकर नहीं गए?
संता: कल गया था, खूब घूमे और
बड़ा मजा आया. आज कुतुब मीनार” जा रहे हैं.
संता- आज मैंने ‘पानी’ को
‘उल्लू’ बनाया.
बंता: पानी को उल्लू? वो कैसे?
संता: सुबह मैंने पानी गरम किया,
और फिर नहाया ही नहीं.
टीचर संता– जब बिजली कड़कती है तो
चमक पहले दिखाई देती है और
आवाज बाद में सुनाई देती है, ऐसा क्यों?
छात्र बंता- क्योंकि हमारी आंखें आगे
हैं और कान पीछे.
संता और बंता दोनों भाई एक
ही क्लास में पढ़ते थे.
टीचर: तुम दोनों ने अपने पापा का
नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे
नक़ल मारी है, इसीलिए.
संता: तूने iPhone 7
लिया क्या?
बंता: नहीं!!!
जिससे बात करनी होती है,
ऑटो लेकर उसके घर चला जाता हूं,
सस्ता पड़ता है.