संता- ये किस चीज का खेत है?
किसान- ये कपास का खेत है,
जिससे कपड़े बनाए जाते हैं.
संता- इसमें पजामे वाला खेत कौन-सा है?
किसान अब तक सदमे में है.
संता दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर
आती हैं, गहने देखती हैं लेकिन कुछ
लेती नहीं हैं?
कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते हैं.
बंता ने हजामत की दुकान खोली.
एक ग्राहक शेव कराने आया.
बंता ग्राहक से- मूंछ रखनी है?
ग्राहक- हां.
बंता ने ग्राहक की मूंछ काटकर उसके हाथ
में देते हुए कहा- लो रख लो, जहां रखनी है.
मां- 700 की किताबें लाई हूं तेरी कभी
खोलकर देखी है तूने...
संता- 20,000 का मोबाइल लिया है
कभी चैन से चलाने दिया है आपने.
'उड़ती हुई चप्पल आई मुंह पर'
संता- यार मैं जो भी काम करता हूं
मेरी बीवी बीच में आ जाती है.
बंता- तू ट्रक चलाकर देख शायद
तेरी किस्मत साथ दे.