टीचर बच्चों से- जो बच्चा मेरे सवाल का
जवाब देगा उसे मैं घर जाने दूंगी.
पप्पू ने तुरंत अपना बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया.
टीचर- ये बैग किसने फेंका?
पप्पू- मैंने और अब मैं घर जा रहा हूं.
मैंने पूछा... क्या हाल है?
वो बोले... फाइन
अजीब बात है...
हाल पूछने पर भी जुर्माना.
ये तो अच्छा है कि
Whatsapp उर्दू में नहीं है
वर्ना Last Seen की जगह
'आखिरी दीदार' लिखा होता.
सीता- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है,
बैंक बैलेंस है, तेरे पास क्या है...
गीता- मेरे पास 20 साल पहले अपनी
शादी में सिलवाया हुआ सूट है,
जो अभी तक मुझे फिट आता है.
दोस्ती के कुछ महीनों बाद...
झप्पू- तुमने तो कहा था करोड़ों का कारोबार है
टप्पू- अरे नहीं रे पागल
झप्पू- तो क्या कहा था?
टप्पू- करोड़ों का नहीं, पकौड़ों का कहा था
तुमने सही से सुना नहीं होगा.