वकील: कत्ल की रात तुम क्या
कर रहे थे?
मुजरिम धीरे से बोला- जनाब,
कत्ल ही कर रहा था.
जो लोग कहते हैं कि हमारी
ऊपर तक पहुंच है...
उनके निवेदन है कि
कृप्या बारिश करवाएं.
गर्मी का आलम ये है कि
गर्मी के मारे
मिट्टी का मटका भी
अपना आधा पानी
खुद ही पी जाता है.
कुछ लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद
सौंफ/मिश्री पर क्यों टूट पड़ते हैं.
ताकि बिल के सारे पैसे सौंफ
और मिश्री खाकर वसूल लें.
कुछ लोग हमारे इतने शुभ
चिंतक होते हैं....
कि हमारा शुभ होता देख
चिंता करने लगते हैं.