ओडिशा के बलांगिर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना से सबकी आंखे नम हो गयी हैं. यह कहानी है एक तीन साल कि बच्ची की , जिसे ये नहीं पता कि उसकी मां मर चुकी है, और इसी नासमझी में वो बच्ची लगातार दो दिनों तक भूखी प्यासी बैठी रह जाती है. इस वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने पर घटना स्थल कि जांच की गई. शुरूआती जांच में पुलिस ने बताया कि मृत महिला का नाम कुन्नी नायक है और महिला कि मौत करीब तीन दिन पहले हुई है.
दो दिनों तक मां की लाश को सीने से लाए सोती रही बच्ची
जानकारी के मुताबिक, करीब दो दिन बीते जाने के बाद तीन साल की बच्ची ने देखा कि उसकी मां के मुंह से कीड़ा निकल रहा है. तभी बच्ची दौड़ कर अपने पड़ोसी के पास गई और उन्हें बुला लाई. पड़ोसी जब घर पहुंची तो उसे बदबू महसूस हुई और बच्ची के मां के शरीर को देख वो समझ गई कि वो मर चुकी है.
दो वक्त की रोटी पड़ी भारी, और मौत ने लगा लिया गले
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृत महिला कुन्नी नायक गरीबी में गूजारा कर रही थी. नायक का पति हर रोज मार पीट करता था. जिसके बाद ससूराल वालों ने नायक और उसकी तीन साल की बच्ची को घर से बेघर कर दिया था. इस घटना के बाद नायक के मायके वालों ने भी उसे अनदेखा कर दिया. नायक गरीबी की मार से दर-दर की ठोकरे खाने लगी. आलम ये हो गया कि वह अपनी तीन साल की बच्ची को भी दो वक्त की खाना नहीं दे पा रही थी. और वक्त की मार से गांव के घरों में घरेलू काम कर दिन गूजर करने लगी.
एक साल से रह रही थी इस मकान में
मीडिया से बातचीत में कुन्नी नायक कि घर की मालकिन ने बताया कि करीब एक-ढेड़ साल पहले वह अपनी बच्ची के साथ एक कमरे में रहने के लिए आई थी. वो आम तौर पर बिमार रहा करती थी. जब मैंने बच्ची से पूछा तो उसने कहा कि मैं अपनी मां के पास दो दिनों से भूखी-प्यासी सोई हुई थी, लेकिन जब मैंने देखा की मां के मुहं से कीड़ा निकल रहा है तो पड़ोसी को बुलाया.
बच्ची पूरी तरह से है ठीक
माकान मालिकिन ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची को लगा कि मां सो रही है. इस घटना के बाद पड़ोसी ने बच्ची को खाना खिलाया है. अभी बच्ची पूरी तरह से स्वस्थय है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर लोगों से पूछताछ के बाद स्थानीय बाल क्लायण समिति एंड चाइल्ड लाइन के अधिकरियों ने बच्ची को चाइल्ड हेल्प लाइन सेंटर में रखा है. सदर पुलिस अधिकारी तूफान बाघ ने कहा कि मृत महिला की शरीर को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.