भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का फिलिस्तीन में निधन...विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी श्रद्धांजलि

मुकुल रविवार को भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए. फिलिस्तीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पुलिस और अधिकारियों को मौत के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है.

Mukul Arya
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए
  • मौत का कारण पता लगा रही पुलिस

फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया और दुख जताया. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन की खबर से गहरा दुख पहुंचा है. वह एक प्रतिभावान अधिकारी थे. परिवार और प्रियजनों के प्रति  मेरी गहरी संवेदना है. मुकुल की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

मुकुल रविवार को भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए. फिलिस्तीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पुलिस और अधिकारियों को मौत के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है.

2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य ने काबुल और मॉस्को में भारतीय दूतावासों में काम किया था. उन्होंने पेरिस में यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल में भी काम किया. इसके अलावा मुकुल दिल्ली में विदेश मंत्रालय में भी काम कर चुके हैं. उनका पालन-पोषण और शिक्षा दिल्ली में हुई है. उन्होंने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी.

 

Read more!

RECOMMENDED