बदले की भावना इंसान को किसी भी हद तक ले जाती है. ऐसे में वह वो काम भी कर जाता है जो शायद वो करने की सोच की नहीं सकता है. दरअसल आंध्रप्रदेश के अन्नमय्या जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में पिता ने बदले की भावना से एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. हैरत की बात यह है कि युवक इस हत्या को अंजाम देने के लिए विदेश से भारत लौटा था.
आखिर क्यों आया भारत
युवक के कुवैत से भारत लौटने का केवल एक ही मकसद था. अपनी बेटी के साथ यौन शोषण करने वाले अपराधी को मौत के घाट उतारना. दरअसल जिस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ कुवैत में था, तो उसने अपनी बेटी को अपने ससुराल पक्ष को संभालने के लिए दे रखा था. और इसी दौरान लड़की के साथ यौन शोषण की घटना घटित हुई.
युवक को जब इस मामले के बारे में पता चला तो वह कुवैत से भारत लौटा और हत्या करने के बाद वापस कुवैत लौट गया. ऐसे में पुलिस के लिए सुराग का पता लगा पाना मुश्किल हो रहा था, कि आखिर हत्या की किसने. लेकिन आरोपी पिता ने कुवैत लौट कर अपने यूट्यूब चैनल पर हत्या का कबूलनामा अपलोड कर दिया.
क्यों की पिता ने हत्या
पिता का कहना है कि उसने अपनी बेटी को अपनी पत्नी की बहन (रिश्ते में साली) के पास छोड़ा था. शुरुआती दिनों में तो उसकी बच्ची का अच्छी तरह से ख्याल रखा जाता था. लेकिन बाद में बच्ची का ख्याल रखने से मना कर दिया गया. इसके बाद बच्ची की मां कुवैत से अपनी बहन के पास पहुंची और बच्ची से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उसे पता चला कि उसके ही रिश्तेदार ने बच्ची के साथ यौन शोषण किया है.
इसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने भी मामले में खासी दिलचस्पी नहीं दिखाई और आरोपी को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया और मां बेटी को जाने के लिए कह दिया.
महिला के पति को इस तरह का न्याय बिलकुल पसंद नहीं आया और वह कुवैत से भारत लौटा और एक लोहे की रॉड से आरोपी की मार-मारकर हत्या कर दी और वापस कुवैत लौट गया. यूट्यूब पर कबूलनामे के बाद पुलिस उसे भारत लाने की कोशिश कर रही है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.