राजस्थान के कोटा में एक प्यार में पड़े एक युवक ने चोरी के आरोपों से आहत होकर खुदकुशी कर ली. युवक ने जहर खाकर जान दे दी. खुदकुशी करने वाले युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उस युवक ने आखिरी ख्वाहिश का जिक्र किया है. युवक ने लिखा कि मेरी मौत के बाद जनाजा लड़की के घर के आगे से निकले, उसने मेरा सब कुछ उजाड़ दिया. मृतक का नाम दानिश खां है, जो चेचट इलाके में रहता था.
सुबह 4 बजे युवक ने तोड़ा दम-
थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे दानिश ने जहर खा लिया. जिसके बाद बेटे को तुरंत चेचट सीएचसी लेकर पहुंचे. लेकिन उसकी हालत गंभीर थी. इसलिए उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया, जहां सोमवार को सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई.
एकतरफा प्यार में दी जान...
पुलिस पूछताछ में युवक की लड़की से एक तरफा प्यार की बात सामने आ रही है. उस लड़की की शादी होने वाली है. लेकिन लड़की के परिजनों ने युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था, जिससे वह आहत था.
सुसाइड नोट में क्या था?
पुलिस के मुताबिक सुसाइड से पहले दानिश ने अपने छोटे भाई साहिल का मोबाइल लिया था और उसने 4 पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद वीडियो भी बनाया. सुसाइड नोट में दानिश ने लिखा कि 'मेरा नाम दानिश है, मैं आज जो कदम उठा रहा हूं, उसका जिम्मेदार मेरा सच्चा प्यार है. जिसने मेरा सब कुछ उजाड़ दिया और मुझे आज इस हालत में लाकर खड़ा कर दिया, जिसके चलते मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हूं. लड़की और इसके घरवालों ने मुझ पर झूठा केस लगा रखा है, जबकि मैं बेकसूर हूं. मेरी आखिरी विश पूरी करना और मेरा जनाजा इसके घर के आगे से निकले. उसको और उसके घर वाले देखें कि एक मां ने अपना जवान बेटा खो दिया.
(शरत कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: