व‍िजयादशमी पर छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, दुर्गा विसर्जन के जुलूस पर चढ़ी तेज रफ्तार SUV

जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 16 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार कार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे लोगों को कुचला
gnttv.com
  • पत्थलगांव,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार कार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे लोगों को कुचला
  • हादसे में एक व्यकित कि मौत हो गई, वहीं 16 लोगों घायल हैं

व‍िजयादशमी की धूमधाम के बीच छत्तीसगढ़ से एक दिल-दहलाने वीडियो सामने आया है. राज्य के जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक व्यकित कि मौत हो गई, वहीं 16 लोगों को गंभीर चोंटें आईं हैं, जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक कि पहचान जशपुर के रहने वाले गौरव अग्रवाल के रूप में हुई है. घटने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस अधीक्षक ने की घटना की पुष्टि
जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 16 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं मामले में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जेम्स मिंज ने बताया कि घायलों में से दो को एक्स-रे में फैक्चर की पुष्टि हुई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी पहचान 21 वर्षीय बबलू विश्वकर्मा और 26 वर्षीय शिशुपाल साहू के रूप में हुई है.  ये दोनों मध्य प्रदेश के निवासी हैं. इन दोनों आरोपियों के ख‍िलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है.

घटना के बाद जनता में आक्रोश
घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी. कार चालक को भी पीटा. घटना के विरोध में स्थानीय लोग पत्थलगांव पुलिस स्टेशन भी पहुंचे. उनका आरोप है कि कार में गांजा भरा हुआ था. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जानी बाकी है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले पर संवेदना व्यक्त कि है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, "जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे."

 

 

Read more!

RECOMMENDED