केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज (सोमवार) यानी 18 अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 'रेल रोको' आंदोलन करने का ऐलान किया था. जिसका असर हरियाणा में देखने को मिला. देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.
The farmers' movement is going on against the three agricultural laws of the central government. Meanwhile, the United Kisan Morcha (SKM) today (Monday) on October 18, in the Lakhimpur violence case, had announced a 'Rail Roko' agitation demanding the dismissal and arrest of Union Minister of State for Home Ajay Mishra. The effect of which was seen in Haryana. Watch the video to know more.