दक्षित भारत के साथ उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी की गई है. आज से 2-3 दिन तक चार धाम के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होगी. उत्तराखंड के चमोली में मौसम तेजी से बदल रहा है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि 18 अक्टूबर को यहां आने से बचें. चौक-चौराहों और बाजारों में मुनादी की जा रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वो सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है और एसडीआरएफ को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. होटल प्रबंधकों से बात करके तीर्थ यात्रियों को होटलों में रुकने के लिए सहयोग की अपील भी की गई है. बद्रीनाथ धाम जाने वाले सभी यात्रियों को रोका जाएगा. देखें वीडियो.
The Meteorological Department has warned of heavy rain in most mountainous areas including Chardham of Uttarakhand for two to three days from October 17. Chief Minister Pushkar Singh Dhami has directed the Disaster Management Department, Police Administration, and all the District Magistrates to be on alert. Apart from this, travelers coming to Uttarakhand have also been requested to stay at a safe place. Watch the video to know more.