ऑफबीट

मिसाल हैं 55 साल की Veerpal Kaur, 2 साल में दौड़ में जीत चुकी हैं 22 मेडल

gnttv.com
  • फरीदकोट, पंजाब,
  • 01 अगस्त 2023,
  • Updated 3:46 PM IST
1/6

पंजाब के जिला फरीदकोट की रहने वाली वीरपाल कौर की उम्र 55 साल से ज्यादा है. इन्होंने नेशनल लेवल पर 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है.
पिछले 2 साल में वीरपाल कौर 22 मेडल जीत चुकी हैं. उनका अमेरिका में दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने का है.

2/6

वीरपाल कौर घरेलू और साधारण महिला हैं, जो घर के कामकाज खुद करना पसंद करती हैं. वैसे तो वीरपाल कौर को बचपन से ही दौड़ने का शौक था. इसी के चलते इनको खेल के कोटे में एक पुलिस विभाग में नौकरी भी ऑफर हुई थी, मगर इनकी घरेलू कारणों से नौकरी नहीं की, लेकिन खेल नही छोड़ा.

3/6

पंजाब सरकार ने पिछले साल ऐलान किया था कि हर उम्र का व्यक्ति मास्टर गेम में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखा सकता है. वीरपाल कौर को एक मौका मिला और इन्होंने 100 मीटर गेम में भाग लिया और सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया था.

4/6

55 साल की उम्र में वीरपाल पूरी तरह से फिट हैं. उनका कहना है कि वो एथलीट फौजा सिंह से प्रेरित हैं. वो कहती है कि जब वो दौड़ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?

5/6

वीरपाल कौर ने बताया कि उन्होंने कभी मांसाहारी भोजन नहीं किया और ना ही दवाई ली. वीरपाल मोबाइल और एसी से दूर रहती हैं. उन्होंने बीए की पढ़ाई की है.

6/6

वीरपाल कौर के दो बेटे हैं. एक बेटा विदेश में रहता है, जबकि दूसरा बेटा इनके साथ रखता है और पंजाब पुलिस का जवान है.

(फरीदकोट से प्रेम पासी की रिपोर्ट)