ऑफबीट

Global Day of Parents 2022: बच्चों के पहले गुरु ही नहीं दोस्त भी हो सकते हैं मां-बाप, अपनाएं ये 10 पेरेंटिंग टिप्स

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2022,
  • Updated 11:25 AM IST
1/10

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि माता-पिता अपने बच्चों के जीवन के लिए बहुत से बलिदान देते हैं. लेकिन आज की बदलती जीवन शैली में मां-बाप और बच्चों के बीच का रिश्ता भी बदल रहा है. माता-पिता बच्चों के पहले गुरु होते हैं लेकिन आज बदलते जमाने में बहुत जरूरी है कि मां-बाप बच्चों के दोस्त भी बनें. ऐसा करके आप उनका भरोसा जीत सकते हैं.  

इससे आपके बच्चे आपसे डरेंगे नहीं बल्कि आपसे हर बात शेयर करेंगे. याद रखें कि आपको अपने बच्चों की ताकत बनना है कमजोरी नहीं. ताकि अगर उनसे कोई गलती हो भी तो वे आपको बताने में न झिझकें और आप समय रहते उन्हें समझा पाएं. (Photo: Unsplash)

2/10

अपने बच्चों का हर काम के लिए हौसला बढ़ाएं. उन्हें हर काम में हिस्सा लेना सिखाएं. हार-जीत को उनके मन से निकाल दें और कोशिश करें कि आपके बच्चे जिंदगी को जिएं न कि जमाने की दौड़-भाग में लगे रहें. किसी भी मुश्किल काम में उनका सपोर्ट करें और उन्हें बताएं कि आपको उनपर भरोसा है. अपने बच्चे का कामयाबी के साथ-साथ उसके फेलियर को भी स्वीकारें. 

3/10

अक्सर गुस्सा आने पर माता-पिता बच्चों को डांटना शुरू कर देते हैं. कई बार मां-बाप गुस्से में बच्चों से कड़वी बातें भी कह देते हैं. ऐसा करने से बच्चे के मन में भी कडवाहट के बीज पड़ जाते हैं. इसलिए बच्चों से कभी कड़वी बातें न कहें बल्कि उनके सामने किसी से भी कड़वा न बोलें. परिवार में लड़ाई-झगड़े होते हैं लेकिन रिश्तों में सम्मान बनाए रखना जरूरी है. 

इसलिए बच्चों को प्यार से समझाने की कोशिश करें. उन्हें गलती का अहसास कराएं न कि खुद गलत करें. 

4/10

बच्चों का नजरिया पॉजिटिव रहे इसके लिए आपको खुद पॉजिटिव रहना होगा. बच्चों के सामने किसी भी तरह की निगेटिव बातें करने से बचें. उन्हें दुनियादारी की समझ दें लेकिन अच्छा-बुरा समझाने के साथ-साथ उन्हें हमेशा पॉजिटिव रहना भी सिखाएं.  

5/10

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों में हेल्दी आदतें हों जैसे किताबें पढ़ना, गार्डनिंग करना, और एक्सरसाइज करना... इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि माता-पिता पहले अपने आप में ये आदतें विकसित करें. बच्चे वही करते हैं जो माता-पिता को करते हुए देखते हैं. इसलिए पहले आप सुबह जल्दी उठना, किताबें पढ़ना या योग करना शुरू करें. आपको देखकर बच्चे भी यह सब करेंगे. (Photo: Unsplash)

6/10

माता-पिता अक्सर अपने काम, जॉब के चक्कर में बच्चों के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं. जो बिल्कुल गलत है. आप कितने भी बिजी हों लेकिन अपने बच्चों के लिए टाइम निकालें. उनसे बातें करें, उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है, इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. परिवार के साथ आउटिंग पर जाएं ताकि आपके रिश्ते मजबूत हों. (Photo: Unsplash)

7/10

अक्सर माता-पिता बच्चों का गलती पर या तो गुस्सा करते हैं या उनसे बात नहीं करते हैं. जबकि सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप बात करें. शांत दिमाग से बच्चों का बात सुनें और बच्चों को अपनी बात समझाएं. लेकिन बातचीत करें क्योंकि बात करने से ही समस्या का हल निकलता है. (Photo: Unsplash)

8/10

हमेशा अपने बच्चों का सुरक्षित महसूस कराएं और उन पर विश्वास करें. बहुत बार माता-पिता दूसरों का नजरों में उठने के लिए अपने बच्चों पर ही विश्वास नहीं करते हैं. यह गलत है. अगर आप अपने बच्चों पर भरोसा नहीं करेंगे तो कोई नहीं करेगा. और फिर आपके बच्चे भी सुरक्षित नहीं महसूस करेंगे. इसलिए हमेशा अपने बच्चों का साथ दें और उनपर भरोसा करें. 

9/10

बहुत से मां-बाप बच्चों को पैम्पर करने में इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि वे अपने बच्चों को खुद पर निर्भर कर रहे हैं. यह गलत बात है. इसलिए अपने बच्चों से प्यार करें लेकिन साथ में उन्हें उनका काम करना सिखाएं. ताकि अगर कभी उन्हें आपसे दूर रहना पड़े तो वे खुद को संभाल सकें. छोटे-छोटे कामों से आप ये शुरू कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

10/10

नौकरी के चक्कर में लोग बाहर रहते हैं और कहीं न कहीं बच्चे अपने दादा-दादी और ्अन्य परिवारजन से दूर हो जाते हैं. दूर रहने का मतलब यह नहीं है कि रिश्तों में दूरी आ जाए. माता-पिता को हमेशा अपने बच्चों को परिवार की अहमियत समझानी चाहिए. इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आपके बच्चों की दादा-दादी के साथ बॉन्डिंग अच्छी हो. छुट्टियों में बच्चों के साथ अपने गांव या शहर जाएं और परिवार के साथ रहें.