ऑफबीट

Snowfall in Srinagar: कभी नहीं देखा होगा इतना मोहक दृश्य, श्रीनगर को देख आएगी जन्नत वाली फीलिंग

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2023,
  • Updated 3:43 PM IST
1/5

केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने गुरुवार सुबह श्रीनगर रेलवे स्टेशन की बहुत है खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं. बर्फ से ढके श्रीनगर स्टेशन की ये तस्वीरें एक पल में आपका मन मोह लेंगी. इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो वाकई जन्नत से कम नहीं है. (Photo: Facebook/Darshana Jardosh)

2/5

सूरत से लोकसभा सांसद दर्शना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि 'हमारा श्रीनगर रेलवे स्टेशन. आप भी सर्दी के दिनों में रेल सफ़र से जुड़ी यादें ज़रूर साझा करें.' सर्दियों में रेल का सफर बहुत ही सुहाना हो जाता है. और अगर आपकी यात्रा श्रीनगर जैसे स्टेशन से गुजरे तो इस मंजर को आप ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. (Photo: Facebook/Darshana Jardosh)

3/5

आपको बता दें कि श्रीनगर को जम्मू और कश्मीर की समर कैपिटल कहा जाता है. प्रकृति प्रेमियों लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है. श्रीनगर को इसी बर्फबारी के मौसम के लिए जाना जाता है. लोग यहां सर्दी के मौसम में खासतौर पर स्नोफॉल देखने जाते हैं और बर्फ में खेलते हैं. (Photo: Facebook/Darshana Jardosh)

4/5

यहां पर हर चीज बर्फ की सफेद चादर में ढक गई है. और हम सब जानते हैं कि सफेद सुकून का रंग है. शायद इसलिए श्रीनगर का यह नजारा हमें सिर्फ सुकून और शांति दे रहा है. इस सफेद वर्फ पर पड़ रहीं सूरज की किरणें इसकी चमक को और बढ़ा देती हैं. (Photo: Facebook/Darshana Jardosh)
 

5/5

श्रीनगर में बर्फबारी का आनंद लेने और घाटी के सुंदर दृश्य को देखने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक रहता है. इस दौरान, आपको इस क्षेत्र में बर्फबारी का अनुभव करने का अवसर मिलेगा. आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. (Photo: Facebook/Darshana Jardosh)