ऑफबीट

कभी देखा है ऐसा घर! टॉयलेट में बैठे-बैठे बना सकते हैं खाना, 9 sq मीटर में बने इस फ्लैट का आर्किटेक्ट देख सिर चकरा जाएगा

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • Updated 5:19 PM IST
1/5

रहने के लिए बड़ा और सुंदर घर कौन नहीं चाहता... सभी की पहली च्वॉइस होती है एक आलीशान घर में रहना लेकिन कई बार यह संभव नहीं हो पाता, खासकर शहरों में, जहां जमीन की बहुत कमी होती है. तब जरूरत पड़ती है आर्किटेक्चर की जो कम जगह में ही आपको तमाम सुविधाएं मुहैया करा सकें.

2/5

टोक्यो के योत्सुया जिले में शांति कासा दुनिया के सामने आर्किटेक्ट का शानदार नमूना पेश कर रहा है. सिर्फ नौ वर्ग मीटर में शांति कासा में बने इस अपॉर्टमेंट में आपको अपने जरूरत के हिसाब की सभी चीजें मिलेंगी. अपॉर्टमेंट खुलते ही आपको टॉयलेट और किचन साथ ही दिखाई देते हैं. यहां आपको नहाने की जगह नहीं मिलेगी.

3/5

आप यहां टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. खाना भी पका सकते हैं. ये घर उन लोगों के लिए बिल्कुल फिट बैठता है जो सिंगल हैं और किराया भी ज्यादा नहीं दे सकते हैं. यह इतना छोटा है कि इसे घर का दर्जा नहीं दिया जा सकता. लेकिन जरूरत मंद लोगों के लिए यह किसी आशियाने से कम नहीं है.

4/5

टोक्यो में आपको ऐसे कई अपॉर्टमेंट्स मिलेंगे जो सिर्फ 9 स्वायर मीटर में बने हुए हैं. इन माइक्रो-अपार्टमेंट्स का किराया प्रति माह 50,000 येन है. शांति कासा में बने घरों का औसत किराया लगभग 70,000 येन है. ऐसे में जो लोग इस अपॉर्टमेंट को किराए पर लेते हैं वे पॉश एरिया में रहने का लुत्फ भी उठा पाते हैं.

5/5

ये घर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो शहर के बाहर से आए हैं और यहां के ज्यादा किराए का खर्च नहीं उठा सकते हैं. अपॉर्टमेंट बनाने वाले शख्स का कहना है कि हम किरायेदारों के यहां 10 या 20 साल तक रहने की उम्मीद नहीं करते हैं. यहां वो लोग रहते हैं जिनके पास कम पैसे हों. यह तय कीजिए कि आपके लिए मुफीद मकान कैसा है. छोटे मकान में रहना हर किसी के बस की बात नहीं है.
 

सभी तस्वीरें guardian.com से साभार