वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक है. ये हफ्ता अपने प्यार का इजहार करने और उसका जश्न मनाने का होता है. यहां हम आपको आठ तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखा सकते हैं.
7 फरवरी को मनाए जाने वाले रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. फूल देना, और उसमें भी रेड रोज गिफ्ट करना एक क्लासिक तरीका है.
प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाया जाता है, इस दिन प्रेमी अपने प्यार का इजहार करता है. अगर आप भी काफी टाइम से इसका इंतजार कर रहे हैं तो इस दिन आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है, इस दिन अपने पार्टनर को उनकी पसंदीदा चॉकलेट से सरप्राइज दें. चूंकि चॉकलेट अधिकतर सभी को पसंद होती है तो इससे आप उसे इम्प्रेस कर सकते हैं.
टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन अपने जीवनसाथी को स्क्विशी टेडी बियर गिफ्ट करें. चूंकि टेडी बियर आराम, प्यार और स्नेह का प्रतीक होता है, ऐसे में आप एक क्यूट टेडी बेयर पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं.
प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन उज्जवल भविष्य के लिए एक दूसरे से वादे करें. दोनों भविष्य को लेकर कुछ वादें करें और प्यार का इजहार करें.
हग डे 12 फरवरी को मनाया जाता है. अपने साथी के लिए अपने प्यार और स्नेह को गर्मजोशी से गले लगाकर दिखाएं. गले लगना पार्टनर को सपोर्ट करने, आराम और प्यार इजहार करने का तरीका होता है.
किस डे 13 फरवरी को मनाया जाता है. किस के साथ अपने एक दूजे के लिए अपने प्यार को दिखाएं. किस जुनून, प्यार और स्नेह को व्यक्त करने का एक प्रभावी तरीका है.
वेलेंटाइन्स डे या प्यार का दिन 14 फरवरी को मनाया जाता है. ये वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है. इस अवसर को कैंडललाइट मील या रोमांटिक सरप्राइज जैसे प्यार भरे जेश्चर अपनाएं.