ऑफबीट

The wettest places on Earth: धरती पर इन जगहों में होती है सबसे ज्यादा बारिश, भारत की भी दो जगह शामिल

निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • Updated 2:49 PM IST
1/5

भारत में मेघालय में मौसिनराम, पृथ्वी पर सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है. जहां औसत वार्षिक वर्षा 11,871 मिमी है. चेरापूंजी से लगभग 15 किमी दूर, पूर्वी खासी हिल्स जिले का यह सुरम्य शहर दुनिया भर से यात्रियों को आकर्षित करता है. (Photo: Instagram/@kynton_mawlieh)

2/5

मौसिनराम से पहले, मेघालय में चेरापूंजी ने 11,777 मिमी की औसत वार्षिक वर्षा के साथ, पृथ्वी पर सबसे नम स्थान होने का रिकॉर्ड बनाया था. पीक मानसून के दौरान, चेरापूंजी में बिना रुके बारिश होती है, जो कभी-कभी 15 से 20 दिनों तक चलती है. (Photo: Wikimedia Commons)

3/5

टुटेंडो, कोलंबिया, दक्षिण अमेरिका: इस खूबसूरत जगह में बारिश के दो मौसम होते हैं, यानी यहां साल भर बारिश होती है. Tutunendo में 11770 मिमी की औसत वार्षिक वर्षा होती है. (Photo: Instagram/@alex_betancure)

4/5

सैन एंटोनियो डी यूरेका, बायोको द्वीप, इक्वेटोरियल गिनी को यूरेका या यूरेका के रूप में भी जाना जाता है. सैन एंटोनियो डी एक सुंदर गांव है. यह 10,450 मिमी की औसत वार्षिक वर्षा के साथ पूरे अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे आद्र क्षेत्र है. (Photo: Instagram/@panoramaglobal1)

5/5

देबुन्द्सचा नामक अफ्रीकी गांव, माउंट कैमरून में बसा है. जो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है. इस गांव में औसत वार्षिक वर्षा 10,299 मिमी होती है. (Photo: Instagram/@misscameroonuk)