इंदौर में प्रसाद और पूजन सामग्री की एक दुकान ने भगवान का खजाना भर दिया है. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इंदौर के मशहूर खजराना गणेश मंदिर में करीब 70 वर्ग फुट की दुकान के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपये से ज्यादा की बोली लगी है. यह दुकान 30 साल के लिए लीज पर खजराना के ही कारोबारी को दी गई है.
सबसे महंगी दुकान बन गई
इसके साथ ही यह यहां की सबसे महंगी दुकान बन गई है. इंदौर के रियल स्टेट कारोबार में व्यावसायिक प्रॉपर्टी का यह अब तक का सबसे महंगा सौदा माना जा रहा है. खास बात ये है कि मंदिर प्रबंधन समिति की शर्तों के मुताबिक दुकान में सिर्फ फूल, प्रसाद और पूजा सामग्री ही बेची जा सकेगी.
बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में मौजूद हर दुकान में रोजाना 15 से 20 हजार का कारोबार होता है. सबसे अंत में आने वाली दुकानों पर सबसे ज्यादा बिक्री होती है. यही कारण है कि परिसर में सबसे आखिरी 1 नंबर की दुकान पर इतनी बड़ी बोली लगी.गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर में प्रतिदिन देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और मंदिर परिसर की दुकानों से फूल, प्रसाद व पूजा सामग्री खरीदकर मंदिर में चढ़ाते हैं.
खाली पड़ी 2 दुकानों के लिए निकाले गए थे टेंडर
बता दें कि खजराना गणेश मंदिर परिसर में प्रसाद और पूजा सामग्री की करीब 60 दुकानें हैं. यहां खाली पड़ी 2 दुकानों को बेचने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से टेंडर निकाले गए थे.
इनमें से एक दुकान के लिए स्थानीय व्यापारी देवेंद्र राठौड़ ने 1 करोड़ से ऊपर की बोली लगाकर सबको चकित कर दिया. यह रकम खजराना गणेश प्रबंध समिति के खजाने में जमा होगी और इसका इस्तेमाल मंदिर के विस्तार के लिए किया जा सकेगा.