100 year old temple found: संभल के बाद अब फिरोजाबाद में भी मिला प्राचीन मंदिर, सोमवार को जमीन के नीचे से निकला 

बताया जा रहा है कि 60 साल पहले यहां पूजा अर्चना होती थी, लेकिन कई दशकों बाद यहां मुस्लिम आबादी बढ़ती गई और हिंदू आबादी कम होती गई जिसकी वजह से किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. मंदिर पर कभी भी किसी भी मुस्लिम परिवार ने कब्जा नहीं किया और न ही कभी गिराने का प्रयास किया.

Firozabad Mandir
gnttv.com
  • फिरोजाबाद ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिला मंदिर 
  • मिट्टी खुदवाई तो मिला मंदिर 

सोमवार को फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना इलाके के मुस्लिम आबादी चिश्ती नगर में अति प्राचीन मंदिर मिला. ये मंदिर एक खाली पड़े प्लाट में मिला है. बताया जा रहा है कि ये मंदिर 100 साल पुराना है. ये अति प्राचीन शिव मंदिर मिट्टी में दबा हुआ था, जिसे अब आसपास के लोगों ने खोज निकाला है. 

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिला मंदिर 
मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने के बावजूद भी मुस्लिम लोगों ने इस मंदिर के दोबारा से अस्तित्व में आने पर कोई एतराज नहीं किया. वही नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार का कहना है कि यह 100 वर्ष पुराना मंदिर है एक खुले प्लॉट में यह दबा हुआ था. लगभग 60 साल से यह मंदिर अस्तित्व में नहीं था, लेकिन जैसे ही विश्व हिंदू परिषद के लोगों को यह बात पता लगी उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. 

मिट्टी खुदवाई तो मिला मंदिर 
जिला प्रशासन ने वहां पर मिट्टी खुदवाई तो मंदिर का पुराना ढांचा दिखने लगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बड़े भूखंड (खेत) के स्वामी इस इलाके को बेचकर चले गए थे. उस समय मंदिर इस जमीन के किनारे बना था. इस जमीन पर प्लॉटिंग हो गई जिसे अधिकांश मुस्लिम लोगों ने खरीदा लेकिन मंदिर की जगह को किसी ने भी नहीं खरीदा. 

बताया जा रहा है कि 60 साल पहले यहां पूजा अर्चना होती थी, लेकिन कई दशकों बाद यहां मुस्लिम आबादी बढ़ती गई और हिंदू आबादी कम होती गई जिसकी वजह से किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. मंदिर पर कभी भी किसी भी मुस्लिम परिवार ने कब्जा नहीं किया और न ही कभी गिराने का प्रयास किया. 8 फीट नीचे की खुदाई के बाद मंदिर के गेट निकल आया है.

पूजा अर्चना से किसी को नहीं है एतराज 
नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार ने कहा कि अब यह मंदिर 100 साल पुराना मंदिर है, जो 60 वर्षों से बंद पड़ा था. यहां की सफाई कराई जा रही है तथा किसी तरह का किसी पक्ष को भी कोई एतराज नहीं है.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी कहा कि 100 साल पुराना मंदिर है जिसमें पूजा अर्चना नहीं होती थी. अब इसकी सफाई और खुदाई का काम कराया जा रहा है जल्दी इसमें पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी जाएगी. 

(सुधीर शर्मा की रिपोर्ट) 
 

 

Read more!

RECOMMENDED