कन्याकुमारी में घूमता मिला मथुरा में खोया हुआ विदेशी बच्चा...पूछताछ के बाद पुलिस ने माता पिता को सौंपा

उनका बेटा मथुरा के ही एक स्कूल में पढ़ता था. हाल ही में बच्चे के माता-पिता ने मथुरा में एक बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. ऐसे में जब तमिलनाडु पुलिस से उन्हें फोन आया तो उन्होंने काफी राहत महसूस की.खबर के अनुसार लड़का मथुरा से ट्रेन के जरिए केरल के त्रिवेंद्रम पहुंचा था.

Lost Boy
gnttv.com
  • तमिलनाडु,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • छानबीन में बच्चा मथुरा का निकला
  • घर से भाग गया था बच्चा

तमिलनाडु पुलिस ने बेहद प्रशंसा का काम किया है. पुलिस ने घर से भागे एक 13 साल के बच्चे को वापस उसके माता-पिता से मिलवाया. लड़का अपने माता-पिता के साथ मथुरा में रहता था और कुछ दिन पहले घर से भाग गया था. लड़के के माता-पिता, वासुदेव जर्विनन-एलेक्जेंड्रा जर्विनन दोनों विदेशी नागरिक हैं और आध्यात्मिक कारणों से उत्तर प्रदेश के मथुरा में ही बस गए हैं.

घर से भाग गया था बच्चा
उनका बेटा मथुरा के ही एक स्कूल में पढ़ता था. हाल ही में बच्चे के माता-पिता ने मथुरा में एक बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. ऐसे में जब तमिलनाडु पुलिस से उन्हें फोन आया तो उन्होंने काफी राहत महसूस की.खबर के अनुसार लड़का मथुरा से ट्रेन के जरिए केरल के त्रिवेंद्रम पहुंचा था. वह पिछले दो दिनों से कन्याकुमारी में घूमते हुए मिला था. एक गश्त लगाने वाले दल को बच्चा मिला और उसे अंग्रेजी और रूसी में बोलते हुए सुनकर वह हैरान रह गए. पूछताछ के बाद लड़के ने खुलासा किया कि वह घर से भाग आया है.

छानबीन में बच्चा मथुरा का निकला
मथुरा पुलिस के साथ क्रॉस चेकिंग करने पर पता चला कि लड़के के माता-पिता ने एक बच्चे के गायब होने की खबर लिखवाई थी. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने लड़के के माता-पिता को बुलाया जो उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं और लड़के को परिवार को सौंप दिया.जिला पुलिस अधीक्षक हरि किरण प्रसाद ने लड़के को उसके माता-पिता के साथ घर भेजने से पहले दोबारा कभी ऐसा न करने की सलाह दी.

(तमिलनाडू से अक्षया नाथ की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED