गुजरात की रहने वाली 14 साल की मुस्लिम बच्ची ने भागवत गीता स्पर्धा में हासिल किया पहला स्थान

देश में जहां एक और धार्मिक कट्टरता और मजबूत हो रही है. हिजाब और भगवा को लेकर शिक्षा संस्थाओं में बहस छिड़ गई है. वहीं गुजरात की एक 14 साल की बच्ची ने धार्मिक सद्भावना की उम्दा मिसाल पेश की है.

Khushbu
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 23 राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा
  • घरवालों ने जताई खुशी

देश में जहां एक और धार्मिक कट्टरता और मजबूत हो रही है. हिजाब और भगवा को लेकर शिक्षा संस्थाओं में बहस छिड़ गई है. वहीं गुजरात की एक 14 साल की बच्ची ने धार्मिक सद्भावना की उम्दा मिसाल पेश की है. वलसाड जिले के उम्र गांव में रहने वाली खुशबू अब्दुल महबूब खान नाम की मुस्लिम बच्ची ने भागवत गीता के 428 श्लोक बोलकर इस स्पर्धा में पहला नंबर हासिल किया है. खुशबू कक्षा सातवीं की छात्रा हैं. 

23 राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा
Edutor app के जरिए पूरे देश में 23 राज्यों के विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाली भागवत गीता स्पर्धा में हिस्सा लिया था, जिसमें खुशबू अब्दुल महबूब खान में पहला नंबर हासिल किया है. खुशबू अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं और इसका श्रेय अपने माता-पिता और टीचर को देना चाहती हैं. वहीं जब हमने स्कूल की प्रिंसिपल से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि खुशबू शुरू से ही पढ़ने में काफी होशियार रही है. आज एक मिसाल पेशकर उसने अनेता में एकता का संदेश दिया है. 

घरवालों ने जताई खुशी
प्रिसिपल ने बताया कि खुशबू बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वो करेंगी. इस छोटी सी बच्ची के इस कारनामे से पूरी स्कूल पूरा उसका परिवार काफी खुश है. सच में यह बच्ची आज के वक्त में सद्भावना की एक अलग ही मिसाल बनी है.

 

Read more!

RECOMMENDED