गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने बताया दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते के बारे में, जानिए कितनी है उम्र   

आमतौर पर कुत्तों की उम्र 15 या 16 साल ही होती है.  ज्यादातर कुत्ते इतनी उम्र तक ही जी पाते हैं. लेकिन टोबीकीथ सबसे उम्रदराज कुत्ता है. इसकी उम्र 21 साल 66 दिन है.

Chihuahua
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • आमतौर पर कुत्तों की उम्र 15 या 16 साल ही होती है
  • कुत्ते को दिया जाता है पौष्टिक आहार 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अक्सर अलग-अलग रिकॉर्ड वाले पोस्ट शेयर करता रहता है. अब अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने टोबीकीथ (TobyKeith) नाम के एक 21 साल के कुत्ते का जिक्र किया है. आपको बता दें, ये कुत्ता चिहुआहुआ ब्रीड का है, जिसे हाल ही में सबसे पुराने जीवित कुत्ते का खिताब दिया गया है. 

सबसे उम्रदराज कुत्ता है टोबीकीथ 

दरअसल, कुत्ते इतने लंबे नहीं जी पाते हैं. आमतौर पर कुत्तों की उम्र 15 या 16 साल ही होती है.  ज्यादातर कुत्ते इतनी उम्र तक ही जी पाते हैं. लेकिन टोबीकीथ सबसे उम्रदराज कुत्ता है. इसकी उम्र 21 साल 66 दिन है. जो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है उसकी केयरटेकर उसे गोद में लिए हुए खड़ी हैं और उसके बारे में बता रही हैं. 

कुत्ते को दिया जाता है पौष्टिक आहार 

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा,  “टोबीकीथ एक चिहुआहुआ है जिसकी ओनर गिसेला शोर हैं. उसने हमेशा अपने कुत्तों को प्रोटीन, सब्जियां और चावल का संतुलित आहार खिलाना सुनिश्चित किया है, लेकिन जब उसने पहली बार उसे गोद लिया था उसने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन दुनिया का सबसे पुराना जीवित कुत्ता होगा.”  

घर में दिया जाता है खूब प्यार 

पोस्ट के मुताबिक, "रिकॉर्ड हासिल करने पर, गिसेला ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि अपनी मां  के रूप में इसने मेरे साथ एक स्वस्थ लंबा जीवन व्यतीत किया है. हम इसे बहुत प्यार करते हैं और इस रिकॉर्ड को हासिल करना हमारे प्यार भरे घर का रिजल्ट है. टोबीकीथ हमारे लिए एक आशीर्वाद जैसा है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वह अभी भी मेरे जीवन में है.”

लोग कर रहे हैं खूब पसंद 

आपको बता दें, ये वीडियो कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया है. पोस्ट करने के बाद से क्लिप को 16,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग भी लगातार इसे खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "वैरी प्रेशियस”.  वहीं  एक अन्य ने लिखा, “कितनी खुशकिस्मत हैं आप. बधाई.” 
 
 


 

Read more!

RECOMMENDED