अबोहर से अयोध्या तक.... 1062 किमी दौड़कर रामजी के दरबार पहुंचेगा 7 साल का मोहब्बत, रास्ते में दे रहा नशा मुक्ति का संदेश

पंजाब के अबोहार से एक 7 साल का बच्चा, मोहब्बत पूरे देश के लिए मिसाल पेश कर रहा है. अपने नाम की तरह है मोहब्बत देश में नशा मुक्ति का संदेश देकर मोहब्बत फैलाने पर जोर दे रहा है.

7-yr-old starts 1,062-km run to Ayodhya
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

युवाओं में बढ़ते नशे की लत और पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम पंजाब में अबोहार के किल्लियांवाली गांव का रहने वाला मोहब्बत कर रहा है. मोहब्बत महज 7 साल का है. मोहब्बत ने ड्रग्स और पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है. मोहब्बत पंजाब के अबोहार से अयोध्या तक यानी 1,062 किलोमीटर दौड़कर जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोहब्बत रामजी का भक्त है और उसके पिता हेयरड्रेसर हैं. 

पहले भी लगाई है दौड़ 
पिछले दिसंबर में मोहब्बत ने अबोहार से लुधियाना तक 215 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी. यह दौड़ मोहब्बत ने 6 दिन में पूरी की थी. इस दौड़ के दौरान, उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल कवात्रा से मिलने का भी मौका मिला जो बच्चों की भलाई के लिए काम करते हैं. तब से मोहब्बत हर रोज ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह हर दिन 10-12km दौड़ते हैं. 

नशे के खिलाफ उठी मासूम आवाज 
अपनी दौड़ के दौरान, मोहब्बत का इरादा नशे से होने वाले खतरों के बारे में लोगों का जागरूक करेगा. इसके अलावा, वह पर्यावरण सुरक्षा के लिए पराली न जलाने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करेगा. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वह स्कूल-कॉलेज और गांव के चौपालों पर छोटी सभाएं करेगा.

सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट केएन त्रिपाठी, डिप्टी कमांडेंट गुरदीप सिंह और विपुल हलदर ने भी मोहब्बत को शुभकामनाएं दीं. त्रिपाठी ने लड़के कि प्रसंशा करते हुए कहा कि मोहब्बत सिर्फ एक छोटा बच्चा नहीं, बल्कि एक युवा सैनिक है, जो देश के युवाओं को प्रेरित करेगा.

लोग कर रहे हैं सराहना 
मोहब्बत को उनके इस अभियान में बहुत से लोगों का साथ मिल रहा है. लुधियाना से लौटने के बाद, उन्हें MLA संदीप जाखड़ ने सराहा. मोहब्बत ने बालाजी धाम से अयोध्या के लिए अपनी यात्रा शुरू की और यहां सैकड़ो लोगों ने धूम-धाम से स्वागत किया. ये सभी लोग यात्रा पर निकलने से पहले मोहब्बत को प्रोत्साहन करने आए थे. मोहब्बत रास्ते में जहां भी रुकते हैं वहां लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हैं ताकि पंजाब के साथ-साथ पूरे देश को नशामुक्ति का संदेश दिया जा सके. 

(ये स्टोरी नेहा मिश्रा ने लिखी है. नेहा Gnttv.com में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.)

 

Read more!

RECOMMENDED