Man marries off wife: फर्रुखाबाद में अनोखा मामला आया सामने, पति की मौजूदगी में महिला ने प्रेमी से की शादी

वैष्णवी और भंवर सिंह का विवाह 2023 में हुआ था. लेकिन दोनों के बीच कभी भी बात नहीं बनी. वैष्णवी कुछ समय पहले अपने मायके आकर रहने लगी थी. आखिरकार जब वह घर नहीं लौटी तो भंवर सिंह ने एक बड़ा फैसला ले डाला.

पति भंवर सिंह ने बताया कि उनकी शादी दो साल पहले हुई थी.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पति-पत्नी के रिश्ते की खटास या तो बड़े बवाल का या दोनों में से किसी एक की हत्या का कारण बनती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने पत्नी की ज़िद के आगे हार मानकर उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी. 

फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील परिसर में एक अजीबो गरीब शादी देखने को मिली जहां एक पति की मौजूदगी में पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ सम्पन्न हुआ. विवाह के समय महिला की मां भी मौजूद रही. दरअसल कायमगंज के सिकंदरपुर खास गांव की रहने वाली वैष्णवी का विवाह पटियाली के रहने वाले भंवर सिंह से 2023 में हुआ था. 

शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच लगातार अनबन रहती थी और पत्नी अधिकांश समय मायके में ही रहती थी. इसकी वजह यह थी कि वैष्णवी का प्रेम प्रसंग उसी के गांव में रहने वाले मनोज नाम के युवक से चल रहा था. पति ने पत्नी को बुलाने की काफी कोशिश की लेकिन पत्नी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया.

आखिर पति की मौजूदगी में हुई शादी
जब वैष्णवी लंबे वक्त तक घर नहीं लौटे तो पति भंवर सिंह ने उनके परिजनों से बात की. जब पत्नी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया और प्रेमी मनोज के साथ रहने की बात कही तो आखिर भंवर सिंह को ही झुकना पड़ा. पत्नी की माता व पति की मौजूदगी में वैष्णवी का विवाह प्रेमी मनोज के साथ तहसील परिसर में करवा दिया गया. वैष्णवी अपने प्रेमी मनोज के साथ खुशी-खुशी अपनी नई ससुराल चली गयी. 

वैष्णवी की मां ने मीडिया से कहा कि उनकी बेटी अपने ससुराल में खुश नहीं थी. और वहां रहती भी नहीं थी. मां को उम्मीद है कि वैष्णवी अपने नए ससुराल में खुश रहेगी. 

मामले पर क्या बोले पति-पत्नी?
जब वैष्णवी से पूछा गया कि उन्होंने अपनी पति भंवर को छोड़कर मनोज से शादी करने का फैसला क्यों किया, तो उन्होंने साफ-साफ कुछ भी कहने से मना कर दिया. वैष्णवी ने कहा, "कुछ तो बात होगी. वह (भंवर सिंह) रखना नहीं चाहते थे. मैं रहना नहीं चाहती थी." उधर भंवर ने कहा, "वह अपने आप छोड़कर चली मुझको. हमारी शादी को दो साल हो गए हैं." 

Read more!

RECOMMENDED