Kalyan Joshi and Phad Painting: नए संसद भवन में होगी राजस्थान की पारंपरिक फड़ पेंटिंग, जानिए इस आर्ट और इसे बनाने वाले आर्टिस्ट के बारे में

New Parliament Building: नए संसद भवन में राजस्थान की पारंपरिक फड़ पेंटिंग दिखने वाली है. इसको कलाकार कल्याण जोशी लीड़ कर रहे हैं. 1969 में जन्मे कल्याण जोशी 13वीं सदी के शुरुआती दौर के फड़ चित्रकारों के वंश से आते हैं. कल्याण जोशी ने अपने पिता लाल जोशी के साथ 8 साल की उम्र से ही पेंटिंग शुरू कर दी थी.

कलाकार कल्याण जोशी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • कल्याण जोशी करते हैं फड़ पेंटिंग
  • ये पेंटिंग करती है लोगों को जागरूक 

नए संसद भवन का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं. इसमें देशभर के बेस्ट कारीगर काम कर रहे हैं. नए संसद भवन को बनाने के लिए लकड़ी के ढांचे का उपयोग किया जा रहा है. ताकि इसे एक पारंपरिक डिजाइन दिया जा सके. इसमें राजस्थान की सदियों पुरानी फड़ पेंटिंग भी शामिल है जो राज्य लोक देवताओं के आख्यानों को दर्शाती है. लोकतंत्र की थीम के आधार पर स्क्रॉल पेंटिंग को "नेचुरल पिग्मेंट डाई" जैसे इंडिगो ब्लू, हरताल (पीला) और काजल से काले रंग का उपयोग करके बनाया गया है. इस शानदार रचना का श्रेय कलाकार कल्याण जोशी को जाता है. जो राजस्थान के भीलवाड़ा से 15 कलाकारों की एक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने साढ़े तीन महीने के भीतर 75 x 9 फीट की कलाकृति को पूरा किया है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कलाकार कल्याण जोशी कहते हैं, “परंपरागत रूप से, हम देवताओं का लोक चित्रण करते हैं. इसमें पाबूजी (एक स्थानीय नायक आकृति) और देवनारायण (विष्णु का एक पुनर्जन्म) शामिल हैं. लेकिन अब, हमने महाराणा प्रताप, रानी पद्मिनी, या योद्धा गोरा बादल जैसे ऐतिहासिक शख्सियतों के ऊपर भी काम करना शुरू कर दिया है."

कौन हैं कलाकार कल्याण जोशी?

1969 में जन्मे कल्याण जोशी 13वीं सदी के शुरुआती दौर के फड़ चित्रकारों के वंश से आते हैं. कल्याण जोशी ने अपने पिता लाल जोशी के साथ 8 साल की उम्र से ही पेंटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने भारत और विदेशों में कई प्रदर्शनियों में भाग लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने 2006 और 2010 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. कल्याण जोशी को नई कहानियों, समकालीन शैली की पेंटिंग और लाइन ड्राइंग के साथ कई प्रयोग करने के लिए भी जाना जाता है. वह अंकन आर्टिस्ट ग्रुप के संस्थापक हैं. इसके अलावा 54 वर्षीय कलाकार चित्रकला की इस शैली को जीवित रखने की आशा के साथ भारत भर के स्कूलों में नियमित रूप से कार्यशालाओं का आयोजन करते रहते हैं. 

कल्याण, जो पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के साथ काम कर चुके हैं, को नए संसद भवन के लिए पेंटिंग बनाने के लिए नियुक्त किया गया है. वे स्कूल ऑफ आर्ट चलाते हैं, जहां 4,000 से अधिक विद्यार्थियों में से लगभग 200-400 पेशेवर रूप से फड़ पेंटिंग करते हैं. 

कैसे अलग होती है फड़ पेंटिंग?

artisera.com के अनुसार, इसके लिए पारंपरिक रूप से हाथ से बुने हुए मोटे सूती कपड़े पर काम किया जाता है. इसमें धागे को मोटा करने के लिए रात भर भिगोया जाता है, चावल या गेहूं के आटे के स्टार्च के साथ कड़ा किया जाता है, फैलाया जाता है, धूप में सुखाया जाता है, और अंत में चांद के पत्थर से रगड़ा जाता है. सतह को चिकना करके फिर इसे चमकाया जाता है. फड़ पेंटिंग बनाने की पूरी प्रक्रिया प्राकृतिक रेशों और पत्थरों, फूलों, पौधों और जड़ी-बूटियों से प्राप्त प्राकृतिक पेंट के उपयोग से पूरी तरह से प्राकृतिक होती है. पेंट कलाकार खुद बनाते हैं और कपड़े पर लगाने से पहले गोंद और पानी के साथ मिलाते हैं. 

ये पेंटिंग करती है लोगों को जागरूक 

विशेष रूप से, फड़ पेंटिंग एक रोल की तरह सामने आती है, यही कारण है कि, पेंटिंग्स को 'फड़' कहा जाता है, जिसका स्थानीय बोली में अर्थ 'फोल्ड' होता है. इसको लेकर 54 साल के कल्याण जोशी कहते हैं, “इस कलाकृति को आम आदमी भी इसकी सुंदरता की सराहना करने के लिए समझ सकता है. ये कलाकृति न केवल एक सुंदर दृश्य का प्रतिनिधित्व करती है बल्कि स्वदेशी देवताओं और राज्य की संस्कृति के बारे में जागरूकता पैदा करने में भी मदद करती है.” 

विशेष रूप से, दो सदियों से भीलवाड़ा और शाहपुरा के जोशी परिवारों को फड़ पेंटिंग के पारंपरिक कलाकारों के रूप में मान्यता दी गई है. ऐसा कहा जाता है कि लोक गाथागीतकार एक गांव से दूसरे गांव की यात्रा करते हैं और इन चित्रों का उपयोग "मोबाइल मंदिरों" के रूप में करते हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED