Wedding without dowry: 3.8 फीट का दूल्हे और 3.6 फीट की दुल्हन... इस अनोखी शादी ने पेश की समाज के लिए मिसाल

नितिन और आरुषि की शादी ने समाज में एक नई सोच को जन्म दिया है. बिना दहेज के शादी करना और अपने आत्मविश्वास के साथ समाज के सामने खड़ा होना एक बड़ी बात है.

Unique Wedding
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

पंजाब के अंबाला में नितिन वर्मा और आरुषि की शादी ने समाज को एक नई दिशा दी. बिना दहेज के हुई इस शादी ने आत्मविश्वास और साहस की मिसाल पेश की. इस शादी ने सबका ध्यान खींचा और इसकी एक नहीं दो वजहें हैं. 

दरअसल, दूल्हे नितिन की हाइट तीन फीट आठ इंच है और वहीं, दुल्हन आरुषि की हाइट तीन फीट छह इंच है. हालांकि, ये दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में अपनाकर बहुत खुश हैं. 

बिना दहेज की शादी 
इस शादी की सबसे खास बात यह रही कि यह शादी बिना दहेज के हुई है. शादी धूमधाम से संपन्न हुई और समाज के लिए एक मिसाल बन गई. दुल्हन आरुषि वर्मा ने बताया, 'मैं रोपड़ की रहने वाली हूं और मेरी हाइट 3.6 इंच है. मैंने बीए की हुई है और मैं आगे पढ़ना चाहती हूं. मुझे अच्छा लगा कि मुझे इतना अच्छा परिवार मिला और परमात्मा करें सबको ऐसा परिवार मिलना चाहिए.' आरुषि ने अपने आत्मविश्वास और साहस से समाज को एक नई दिशा दी है।

समाज को दिया संदेश 
नितिन और आरुषि की शादी ने समाज में एक नई सोच को जन्म दिया है. बिना दहेज के शादी करना और अपने आत्मविश्वास के साथ समाज के सामने खड़ा होना एक बड़ी बात है. यह शादी समाज के लिए एक प्रेरणा है और यह दिखाती है कि सच्चा प्यार और आत्मविश्वास किसी भी बाधा को पार कर सकता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED