Anant Ambani's pre-wedding festivities: मुंबई में नहीं गुजरात के इस शहर में हो रही हैं अनंत-राधिका की शादी से पहले की फेस्टिविटीज, वजह दिल छू लेगी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की Pre-Wedding Festivities मुंबई या किसी और बड़े शहर में नहीं बल्कि गुजरात के जामनगर में हो रही हैं और इसके पीछे की वजह दिल छूने वाली है.

Anant Ambani and Radhika Merchant serve food in Jamnagar
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • अनंत की दादी का शहर है जामनगर
  • अंबानी परिवार ने की अन्न सेवा 

अनंत अंबानी ने अपनी शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए आयोजन स्थल के रूप में गुजरात के जामनगर को चुना है. तीन दिन के समारोह में बिल गेट्स और इवांका ट्रम्प भी मेहमानों में शामिल होंगे और गायिका रिहाना परफॉर्म करेंगी. 'जब वी मेट' के विशेष एपिसोड में इंडिया टुडे के साथ बातचीत में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे कम उम्र के उत्तराधिकारी अनंत ने बताया कि उन्होंने समारोह के लिए जामनगर को क्यों चुना?

दादी का शहर है जामनगर
28 वर्षीय अनंत ने शेयर किया कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 'Wed In India' कॉन्सेप्ट से प्रेरित थे. अनंत ने यह भी कहा कि जामनगर उनकी दादी का जन्मस्थान है, और वह शहर जहां उनके दादा धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने अपना व्यवसाय शुरू किया था.

अनंत ने कहा, "मैं यहां पला-बढ़ा हूं और यह मेरा सौभाग्य है कि हम यहां सेलिब्रेट करने का प्लान बना सके. यह मेरी दादी की जन्म भूमि और मेरे दादा और पापा की कर्म भूमि है. यह गर्व और खुशी की बात है जब हमारे पीएम ने कहा कि हर किसी को भारत में शादी करनी चाहिए और यह मेरा घर है.'' 

पिछले साल, पीएम मोदी ने उन जोड़ों के बारे में बात की थी जो अपनी शादी के लिए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन चुनते हैं. नवंबर में अपने मासिक 'मन की बात' रेडियो संबोधन में, प्रधान मंत्री ने 'मेक इन इंडिया' अभियान की तर्ज पर 'वेड इन इंडिया' बदलाव का आह्वान किया.

गांव में भी मनाया जश्न 
जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के आसपास के गांव में भी लोग अनंत की शादी का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में, नवनिया गांव में बड़े भोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों ने रखा था. रात के इस कार्यक्रम में दूल्हे राजा अनंत अंबानी को गांववालों ने बुलाया था और अनंत भी यहीं पर पहुंचे. गांववालों ने उनका बड़े उत्साह से स्वागत किया और अनंत ने उनके साथ काफी समय बिताया. ग्रामीणों ने अनंत को भगवान द्वारकाधीश की पेंटिंग गिफ्ट की जिसे उन्होंने बहुत आदर से स्वीकार किया. 

अंबानी परिवार ने की अन्न सेवा 
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड गांव में अन्न सेवा के साथ शुरू हुए. मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने ग्रामीणों को पारंपरिक गुजराती भोजन परोसा. अन्न सेवा में राधिका की नानी और माता-पिता वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी हिस्सा लिया. करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा गया. 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई में शादी करेंगे. अंबानी परिवार 1 से 3 मार्च तक जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में करीब 1,000 मेहमानों की मेजबानी करेगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED