रात में पुरानी दिल्ली तो कई बार देखी होगी, लेकिन इन तस्वीरों को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

'Old Delhi at Night' की इन AI जनरेटेड तस्वीरों को देखकर कांप जाएंगे आप. कहेंगे कि ये क्या बला है.

AI Generated pictures (Photo: Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से आर्ट को नए-नए रूप दिए जा रहे हैं. अगर आप रेगुलर सोशल मीडिया यूजर हैं तो आपने कुछ वायरल तस्वीरें जरूर देखी होंगी, जिन्हें एक आर्टिस्ट ने AI का इस्तेमाल करके बनाया है. 

दुल्हन के रूप में एस्ट्रॉनोट्स से लेकर भारत के विभिन्न हिस्सों में विवाह समारोहों तक, ऐसी बहुत सी तस्वीरें हैं जिन्हें आप ऑनलाइन देख सकते हैं. और अब एक आर्टिस्ट, प्रतीक अरोड़ा ने अलग-अलग तस्वीरों के साथ एक ट्विटर थ्रेड साझा किया हैं. ये तस्वीरें असली लगती हैं और इस एल्बम को कहा गया है 'ऑल्ड डेल्ही एट नाइट.'

तस्वीरें देखिए:

 

Old Delhi by Night, a visual thread 🧵#AI #Midjourney pic.twitter.com/20E886er03

 

Read more!

RECOMMENDED