रिटायर हो रहे ड्राइवर को खुद गाड़ी चलाकर घर तक छोड़कर आए जिला कलेक्टर, हर कोई कर रहा तारीफ

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कलेक्टर अनुराग पटेल ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. जिसके बाद हर कोई उनकी वाह-वाही कर रहा है.

DM Anurag Patel and retired driver
gnttv.com
  • बांदा,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • पहली बार देखा ऐसा कलेक्टर
  • पूरे स्टाफ को मानते हैं परिवार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक कलेक्टर ने अनूठी मिसाल पेश की है. जिले के हर कोई उनकी तारीफ करते नजर आ रहा है. दरअसल, कलेक्टर साहब ने अपने ड्राइवर की रिटायरमेंट पर कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान है. 

जिला कलेक्टर की गाड़ी चलाने वाले इम्तियाज उद्दीन खां हाल ही में अपनी 42 साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए. इस मौके पर जिले के  वर्तमान कलेक्टर अनुराग पटेल ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया. और तो और आयोजन के बाद कलेक्टर साहब खुद गाड़ी चलाकर उन्हें घर तक छोड़कर आए. 

पहली बार देखा ऐसा कलेक्टर

अनुराग पटेल ने इम्तियाज का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया. शॉल और स्म्रति चिन्ह देकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके बाद जब इम्तियाज ने उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा तो उनरी बात के विपरीत, अनुराग खुद गाड़ी ले आए और अपने ड्राइवर को बगल में बिठाया. 

खद बनें ड्राइवर

इसके बाद उन्हें उनके घर तक छोड़कर आए.  42 साल तक नौकरी करने वाले डीएम की गाड़ी के चालक इम्तयाजुद्दीन खां उर्फ मुख्तार ने कहा कि अपनी नौकरी में उन्होंने 2 दर्जन से ज्यादा कलेक्टर्स की सेवा की है लेकिन ऐसा कलेक्टर पहली बार देखा है. यह उनके लिए गर्व की बात है.

पूरा स्टाफ है परिवार 

वहीं, डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि इम्तियाज उन्हें समय से हर जगह पहुंचाते थे और पूरे दिन साथ साथ रहते थे. उनके लिए उनका पूरा स्टाफ परिवार की तरह है. इसलिए अपने ड्राइवर की रिटायरमेंट को वह खास बनाना चाहते थे. उनका कहना है कि वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने 42 साल तक उन्होंने विभाग की सेवा की है. और अनुराग के साथ पिछले 7 महीने से कार्यरत थे. 

(सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED