इंफ्यूएंसर ने होठों को मोटा करने के लिए लोगों को बताया ऐसा हैक, यूजर्स ने कहा- मर जाएंगे लेकिन ये नहीं करेंगे

दिल्ली बेस्ड ब्यूटी इंफ्लूएंसर शुभांगी आनंद ने एक वीडियो में नैचुरल लिप प्लमर के तौर पर होठों पर हरी मिर्च रगड़ी जिसका वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने हलचल मचा दी है.

Delhi beauty influencer
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • क्या खास है इस वीडियो में
  • होठों पर लगाई मिर्च

मोटे होंठ कई लड़कियों की चाहत होती है. इसके लिए दुनियाभर में कई तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई जाती है लेकिन क्या आपने इसे नेचुरली मोटा करने के क्विक हैक के बारे में सुना है? नहीं तो चलिए जानते हैं.

दिल्ली बेस्ड ब्यूटी इंफ्लूएंसर शुभांगी आनंद ने एक वीडियो में नैचुरल लिप प्लमर के तौर पर होठों पर हरी मिर्च रगड़ी जिसका वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने हलचल मचा दी है. शुभांगी आनंद के इस वीडियो को कुछ ही दिनों में 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

क्या खास है इस वीडियो में
वीडियो में शुभांगी के हाथ में हरी मिर्च है, जिसे वो अपने दांतों से काटकर होठों पर रगड़ती हैं. जैसे-जैसे वह मिर्च अपने होठों पर रगड़ती हैं वैसे वैसे इसका असर होने लगता है, उनके होंठ सूज जाते हैं. इसके बाद को अपने होठों पर लिप टिंट लगाती हैं.

 

इस हैक को लेकर यूजर्स  ने क्या कुछ कहा
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "क्या आप कोशिश करेंगे?". कई यूजर्स ने इसे लेकर शुभांगी को ट्रोल भी किया. एक यूजर ने कमेंट किया, "इंटरनेट पर सबसे घटिया चीज?" एक अन्य ने कहा, "मैंने इसी तरह के हैक आजमाए हैं, और मुझ पर विश्वास करें, यह एक सुरक्षित तरीका नहीं है. बस एक अच्छे ब्रांड से लिप प्लंपर खरीदें! एक अन्य ने लिखा, "यह थोड़े समय के लिए आपके होठों को सूजा सकता है, लेकिन यह दर्दनाक है!"

कुछ ने यूजर्स ने ट्रोल भी किया
एक यूजर ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए लिखा, "मैंने गलती से इसी तरह का हैक इस्तेमाल किया था, और मेरे होंठ कई दिनों तक सूजे रहे!'' एक अन्य ने कहा, "मुझे लगता है कि वीक के आखिर तक हम सभी के होंठ मोटे हो जाएंगे, बिल्कुल वैसा जैसा हमने सोचा था!" वहीं एक यूजर ने लिखा कि वो इसे इंटरटेनमेंट के लिए जरूर ट्राई करेंगी. एक ने लिखा, ''आंखों पर भी लगा कर देखों.''

Read more!

RECOMMENDED