महिला को दस साल बाद अपने घर के टॉयलेट में मिला खोया हुआ iPhone

बेकी बेकमैन का एप्पल आईफोन 10 साल पहले खो गया था. बेकी ने हर जगह अपना फोन ढूंढा लेकिन उसे फोन कहीं नहीं मिला. अंत में थक हारकर उन्होंने नया फोन ले लिया. लेकिन वो इस बात को लेकर बहुत आश्चर्य में थीं कि उनका फोन आखिर गया कहां जब वो घर से कभी बाहर ही नहीं निकली और न ही उन्होंने शराब पी रखी थी.

Representative Image (Source- Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • हैलोवीन पार्टी के दौरान खोया था फोन
  • 10 साल बाद टॉयलेट में मिला

बेकी बेकमैन का एप्पल आईफोन 10 साल पहले खो गया था. बेकी ने हर जगह अपना फोन ढूंढा लेकिन उसे फोन कहीं नहीं मिला. अंत में थक हारकर उन्होंने नया फोन ले लिया. लेकिन वो इस बात को लेकर बहुत आश्चर्य में थीं कि उनका फोन आखिर गया कहां जब वो घर से कभी बाहर ही नहीं निकली और न ही उन्होंने शराब पी रखी थी. उसका iPhone कहां गायब हो गया यह बात तब तक एक रहस्य बनी रही जब तक इसे बेकमैन के टॉयलेट के अंदर खोजा गया था.

हैलोवीन पार्टी के दौरान खोया था फोन
द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, बेकमैन ने 2012 में हैलोवीन पार्टी की रात को अपना आईफोन खो दिया था. बैकमैन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मेरा फोन खो गया था, यह एक रहस्य था. मैंने उसकी जगह दूसरा फोन ले लिया.

10 साल बाद टॉयलेट में मिला
खोए हुए iPhone का विचित्र मामला तब सुलझाया गया जब बेकमैन और उनके पति को टॉयलेट के अंदर से अजीब आवाजें सुनीं. उन्होंने इसे "बैंगिंग साउंड" नाम दिया और यह तब सुनाई देती थी जब वो टॉयलेट फ्लश करते थे. बैकमेन को लगता था कि शायद टॉयलेट पुराना हो चुका है या यहां का कंस्ट्रक्शन बहुत ही खराब हुआ है. हालांकि जब बैकमेन के पति ने टॉयलेट में देखा तो उन्हें बैकमेन का 10 साल पहले खोया हुआ आईफोन मिला. यह देखते ही उनके पति दौड़ते हुए बाहर आए और कहा कि तुम्हें विश्वास नहीं होगा कि मुझे टॉयलेट में क्या मिला. डिवाइस का पिछला हिस्सा खुल गया था, लेकिन टॉयलेट पाइप में एक दशक रहने के बावजूद आईफोन अभी भी काफी अच्छी स्थिति में था.
 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED