साली ने मांगे 15 हजार, जीजा ने थमाए 2100, जूता चुराई की रस्म में हुआ ऐसा विवाद कि दुल्हन के बिना लौटी बारात

बिजनौर में एक बार फिर जूता चुराई की रस्म शादी टूटने की वजह बन गई है. इस बार भी साली का पैसा मांगना दूल्हे का नागवार गुजरा और बातचीत विवाद में बदल गई. अभी कुछ दिन पहले ही इसी रस्म के दौरान 51000 न देने पर मारपीट हुई थी और उसमें भी बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा था.

दुल्हन के बिना लौटी बारात
gnttv.com
  • बिजनौर,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • साली करने लगी बड़े जीजा से तुलना
  • दुल्हन के बिना लौटी बारात

बिजनौर में एक बार फिर जूता चुराई की रस्म शादी टूटने की वजह बन गई है. इस बार भी साली का पैसा मांगना दूल्हे का नागवार गुजरा और बातचीत विवाद में बदल गई. अभी कुछ दिन पहले ही इसी रस्म के दौरान 51000 न देने पर मारपीट हुई थी और उसमें भी बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा था.

जूता चुराई की रस्म पर फिर विवाद
पूरा मामला बिजनौर के कस्बा नांगल का है, जहां एक बैंकट हॉल में नजीबाबाद मोहल्ला हर्षवाड़ा से रिजवान बारात लेकर आया था. घरातियों ने बारातियों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. निकाह की रस्म होने के बाद जब जूता चुराई की रस्म की गई तो साली ने अपने जीजा रिजवान के जूते चुरा लिए और जूते वापस देने के बदले 15000 की मांग की.

साली करने लगी बड़े जीजा से तुलना
रिजवान ने अपनी साली को 15 हजार न देकर 2100 थमा दिए. फिर क्या था साली ने भी 2100 रुपये लेने से मना कर दिया. साली ने जीजा रिजवान पर नाराजगी जताई और कहा कि बड़े जीजा ने 15000 दे दिए हैं तो आपको भी 15000 ही देने पड़ेंगे. इस बात को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा. लड़की पक्ष ने इसे अपना अपमान मानते हुए बारातियों को वहीं हाल में ही रोक लिया और आगे की शादी के रस्म भी रोक दी गई.

पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा
देखते-देखते मामला कहा सुनी और मारपीट में तब्दील हो गया. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. रात 1:00 बजे पुलिस बैंकेट हॉल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को समझौता कराने की कोशिश की लेकिन विवाद के चलते मामला नहीं सुलझा और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.

दुल्हन के बिना लौटी बारात
थाना प्रभारी नांगल सुशील कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया किसी ने किसी के खिलाफ कार्यवाही के लिए कोई तहरीर नहीं दी लेकिन दूल्हा रिजवान अपनी बारात को बिना दुल्हन के ही वापस ले गया.

आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले भी देहरादून से नजीबाबाद में आई एक बारात में भी इसी रस्म के दौरान साली द्वारा जूता चुराई के बदले 51000 मांगने पर विवाद हो गया था उसमें भी मारपीट हुई थी और मामला थाने तक पहुंचा था और वहां भी बारात बिना दुल्हन के लौट गई थी. जूता चुराई की रस्म में पैसे को लेकर विवाद में दूसरी बार बिना दुल्हन के बारात लौटी है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

-संजीव शर्मा की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED