Biryani India's Best Dish on Swiggy: हर मिनट 158 ऑर्डर! इस साल लोगों ने खूब खाई बिरयानी, डोसा ने भी चौंकाया, जानिए स्विगी पर सबसे ज्यादा किसकी रही डिमांड?

Biryani India's Best Dish on Swiggy: स्विगी ने 2024 की अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. स्विगी से सबसे ज्यादा लोगों ने बिरयानी ऑर्डर की है. इस साल लोगों को डोसा भी काफी भाया.

Biryani Best Indian Dish (Photo Credit: Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • स्विगी ने सालाना रिपोर्ट जारी की
  • बिरयानी और डोसा टॉप पर रहे

Biryani India's Best Dish on Swiggy: साल 2024 खत्म होने को है. सभी 2025 के स्वागत के लिए तैयार हैं. 2024 में लोगों जमकर बिरयानी खाई है. डोसा को भी लोगों ने काफी पसंद किया है. फूड डिलीवरी एप स्विगी की सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

स्विगी ने 1 जनवरी 2024 से 22 नवंबर 2024 तक का डेटा जारी किया है. लाखों लोगों ने स्विगी से खाना ऑर्डर किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने सबसे ज्यादा बिरयानी मंगवाई है. बिरयानी को इस साल की फेवरेट डिश कहा जा सकता है. 

बिरयानी के अलावा कई सारी डिश को लोगों ने खूब ऑर्डर किया. बिरयानी के बाद दूसरा नंबर डोसा का आता है. स्विगी से लाखों लोगों ने डोसा मंगवाया. साल 2024 में स्विगी से कौन-सी डिश टॉप पर रहीं? आइए इस बारे में जानते हैं.

हर मिनट 158 बिरयानी
स्विगी के इस रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में लोगों ने सबसे ज्यादा बिरयानी का स्वाद लिया है.  स्विगी पर इस साल बिरयानी के 83 मिलियन (8.3 करोड़) ऑर्डर किए गए. हर मिनट लोगों ने 158 प्लेट बिरयानी ऑर्डर की है.

कई सालों से बिरयानी का बोलबाला बना हुआ है. बिरयानी तो टॉप पर रही लेकिन डोसा ने सबको चौंकाया है. बिरयानी के बाद दूसरे नंबर पर डोसा है. लोगों ने इस साल डोसा के 23 मिलियन (2.3 करोड़) ऑर्डर किए हैं.

लेट नाइट ऑर्डर
लोगों ने लेट नाइट काफी ऑर्डर किए हैं. इस साल लोगों ने दिन के लंच के मुकाबले रात के डिनर के मील के ज्यादा ऑर्डर दिए हैं. रात के डिनर के लिए स्विगी पर लगभग 215 मिलियन ऑर्डर किए हैं.

इसके अलावा लोगों ने कई वैरायटी के स्वाद के लिए काफी पैसे खर्च किए. 2024 में बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने पाश्ता की अलग-अलग डिश के लिए लगभग 50 हजार रुपए खर्च कर डाले. मिठाईयों में लोगों ने सबसे ज्यादा रसमलाई और सीताफल ऑर्डर किया.

दिल्ली में चिकन बर्गर
दिल्ली को अपने शानदार खाने के लिए जाना जाता है. स्विगी ने दावा किया है कि इस साल दिल्ली वासियों को सबसे ज्यादा चिकन बर्गर पसंद आया है. दिल्ली में चिकन बर्गर के लगभग 1.60 मिलियन ऑर्डर हुए हैं. वहीं वेज बर्गर के 1.55 मिलियन ऑर्डर किए गए हैं. 

दिल्ली में भी दिन के मुकाबले रात के समय ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर किए गए. दिल्ली में रात के समय स्विगी से 13.5 मिलियन ऑर्डर हुए. एक यूजर ने रात के समय एक बार में 250 अनियन पिज्जा ऑर्डर किए. 

स्विगी डिलीवरी के कई गुमनाम हीरो रहे. स्विगी की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी ने इस साल लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए लगभग 1.96 बिलियन किमी. की यात्रा की. इस साल कपिल पांडे सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. कपिल पांडे ने मुंबई में 10,703 डिलीवरी पूरी की. वहीं महिलाओं में कोएटंबूर की कलीश्वरी एम ने 6,658 ऑर्डर किए.

Read more!

RECOMMENDED