मौत की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है, कहते हैं मरना और जीना सब ऊपर वाले के हाथ होता है. लेकिन तब क्या हो जब आपकी मौत को लेकर की गई भविष्यवक्ता सच हो जाए? सुनने में डरावना लग सकता है लेकिन चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
फॉर्च्यून टेलर ने की अपनी ही मौत की भविष्यवाणी
दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के नानचोंग में रहने वाले भविष्यवक्ता झोउ ने भविष्यवाणी की थी कि उनकी मौत 50 वर्ष की आयु में हो सकती है और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही. लेकिन ये मौत नेचुरल नहीं थी. बल्कि झोउ को जहर देकर मारा गया, वो भी उसकी प्रेमिका द्वारा.
जहर देकर की गई थी हत्या
झोउ को मई 2017 में बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लाख कोशिशों के बाद भी झोउ को बचाया नहीं जा सका. बाद में हुई जांच में सामने आया कि झोउ की मौत Paraquat पॉइजनिंग की वजह से हुई. पैराक्वाट बेहद टॉक्सिक और तेजी से काम करने वाला हर्बिसाइड है, जो इंसान के शरीर में जाने पर लंग, किडरी और लिवर के लिए जहर बन जाता है.
सिरफ में मिलाया टॉक्सिक सब्सटेंस
झोउ ने एक बार भविष्यवाणी की थी कि "50वें दशक में मुझे जीवन और मृत्यु का सामना करना पड़ेगा". झोउ के परिवार को संदेह था कि उनकी हत्या की गई है, क्योंकि झोउ की बेटी ने जो सिरफ पिया उसमें टॉक्सिक सब्सटेंस थे. इसके बाद उसके परिवार ने घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी और जांच के बाद अधिकारियों ने पाया कि झोउ की हत्या की गई थी.
बार-बार अबॉर्शन कराता था प्रेमी
2011 में जिंग की मां को टर्मिनल कैंसर का पता चला था और जिंग ने झोउ से मदद मांगी, लेकिन झोउ जिंग के साथ फिजिकल रिलेशन में आ गया. जिंग बार-बार प्रेग्नेंट होने लगी और झोउ हर बार उसे अबॉर्शन के लिए तैयार कर लेता. जिंग ने बार-बार झोउ से उससे शादी करने का दबाव बनाया लेकिन उसने इनकार कर दिया और अपनी पूर्व पत्नी के साथ सुलह कर ली. जिंग से पीछा छुड़ाने के लिए झोउ ने यहां तक कह दिया कि उसे कैंसर है. आखिरकार जब जिंग को लगने लगा कि झोउ ने उसकी लाइफ बर्बाद कर दी है तो उसने झोउ को मारने का प्लान बनाया.
मई 2017 में पैराक्वाट पर अच्छी तरह रिसर्च करने के बाद जिंग ने इसे कफ सिरप में मिलाया और चार जोड़ी अंडरवियर को जहर में भिगो कर झोउ को दे दिया. कफ सिरप पीने के बाद झोउ के गले में तेज दर्द हुआ और जब उसने वो जहरीला अंडरवियर पहना तो उसका शरीर धीरे-धीरे सड़ने लगा.
सितंबर 2024 में जिंग को जानबूझकर हत्या के लिए 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. जिंग ने कोर्ट में दोबारा अपील की थी लेकिन नानचोंग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी है और मूल सजा को बरकरार रखा है.