जज्बा हो तो ऐसा...बिना पेड़ वाली पहाड़ी पर भी उगा दिए पेड़, अनूठी है पर्यावरण संरक्षण की ये मुहिम

गया शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ब्रह्मयोनी पहाड़ की वीरान पड़ी वादियाँ अब गुलजार हो चली हैं. दरअसल पहले इस पहाड़ पर एक भी पेड़ नहीं थे, पर स्थानीय लोगों के प्रयास से अब यहां पेड़ उगने लगे हैं.

ब्रह्मयोनी पहाड़
gnttv.com
  • गया,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • पहाड़ चढ़ कर पौधों को पानी देते हैं लोग
  • सलाइन के जरिए दिया जाता है पौधों को पानी

"काटोगे जब हरा वृक्ष तो हवा कहां से पाओगे'' गया शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ब्रह्मयोनी पहाड़ की वीरान वादियाँ इन दिनों इस गीत से गुलजार हो रही है. जहां सुबह सवेरे लोग जल रथ (साइकिल) पर डब्बों में भरी पानी को पहाड़ की कठिन चढ़ाई चढ़ते हैं, और पेड़ पौधों को सींचते हैं. साइकिल में लगे साउंड सिस्टम से बजने वाले पर्यावरण संरक्षण के गीत पर लोग झूमते नजर आते हैं. इस भीषण गर्मी में पहाड़ चढ़ना वैसे ही बहुत मुश्किल है. लेकिन इन युवाओं के जज्बे ने यह दिखा दिया है कि भले ही डगर कठिन हो, लेकिन बुलंद हौसलों से कोई भी कार्य आसान हो जाता है. 

बिना पहाड़ वाले पेड़ पर लगा दिए पेड़
दरअसल इस पहाड़ को बिना पेड़ वाला पहाड़ कहा जाता था. शहर के नजदीक होने के कारण लोग सुबह की सैर करने इधर आते हैं. एक दो लोगों ने पहाड़ पर पेड़ लगाने और उन्हें पानी देने की शुरूआत की. देखा देखी और लोग जुड़ने लगे और अब पर्यावरण संरक्षकों की पूरी टीम तैयार हो गयी. इस मुहिम के तहत पहाड़ पर सैकड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं. उनकी घेराबंदी की गयी है. नई तकनीक का सहारा लेते हुए सिंचित करने का उपाय भी किया गया है.

पहाड़ चढ़ कर पौधों को पानी देते हैं लोग
इस पर्यावरण संरक्षण कार्य में लगे स्थानीय अशोक कुमार बताते हैं कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से कई लोग मारे गए. ऐसे में हमलोगों ने यह ठाना की जिस पहाड़ी पर टहलने आते हैं, वहां क्यों ना पेड़ लगाया जाए. हमारे ग्रुप में लगभग तीन सौ लोग जुड़े हैं. उन सभी लोगों से बातचीत की गई. धीरे-धीरे लोग तैयार हो गए और अब अच्छी खासी संख्या में लोग ये काम कर रहे हैं. रोजाना सुबह हम लोग अपने घरों से 5 लीटर, 2 लीटर और 1 लीटर का बोतल पानी भरकर निकलते हैं और साइकिल पर बनाए गए जल रथ पर रखकर पहाड़ पर चढ़ते हैं. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर गीत संगीत भी साउंड सिस्टम के माध्यम से बजाया जाता है. जिससे लोगों के बीच जागरूकता होती है. उन्होंने बताया कि इस मुहिम में वन विभाग भी सहयोग कर रहा है. पौधों और जाली की व्यवस्था वन विभाग के द्वारा की गई है. पानी को हम लोग पहाड़ पर स्थित पौधों में डालते हैं. जिसके बाद अब यह हरे-भरे होने लगे हैं. इतना ही नहीं सड़क के किनारे लगे पौधों को भी हम लोग पानी देने का कार्य करते हैं.

सलाइन के जरिए दिया जाता है पौधों को पानी
वहीं स्थानीय निवासी डॉ. वैभव प्रकाश बताते हैं कि पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने और ऑक्सीजन की कमी ना हो इसे लेकर हम लोगों ने यह शुरुआत की है. यहां जो लोग सुबह में टहलने आते हैं, हम लोग उनके बीच पर्यवारण के प्रति जागरूकता फैलाते हैं. जिस तरह भीषण गर्मी में लोगों को हीट स्ट्रोक होता है और उन्हें सलाइन चढ़ाया जाता है. ठीक उसी तरह हम लोग पौधों के बीच पानी देने का कार्य सलाइन के माध्यम से करते हैं. पानी के बोतल में छेद कर पाइप लगाकर पौधों की जड़ तक पहुंचाते हैं. जिससे दिनभर उन्हें पानी मिलता है और उन में नमी बरकरार रहती है. उन्होंने कहा कि आगामी माह में 500 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य में हम से जुड़े लोग विगत 10 और 15 सालों से लगे हुए हैं. कुछ लोगों ने हाल ही में शुरुआत की है. प्रतिदिन ढाई सौ लीटर पानी जल रथ के माध्यम से ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर लाया जाता है और पौधों को सिंचित किया जाता है. इस अनोखी पहल को लेकर गया शहर के कई क्षेत्रों से लोग भी जुड़ने लगे है.

(गया से बिमलेन्दु चैतन्य की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED