क्या है ब्रेन रोट का मतलब, इसे क्यों चुना गया ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2024?

'ब्रेन रॉट' (Brain Rot) 2024 का वर्ड ऑफ ईयर यानी साल का शब्द चुना गया है. इसे ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी शामिल कर लिया गया है.

Brain Rot
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • ब्रेन रॉट शब्द को 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया
  • ब्रेन रॉट शब्द का इस्तेमाल 230 फीसदी बढ़ा

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ब्रेन रॉट शब्द को 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना है. इसे ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी शामिल किया गया है. यह शब्द सोशल मीडिया पर खराब या बेमतलब के कंटेंट देखने के कारण दिमाग पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है. 2023 से 2024 के बीच इस शब्द का इस्तेमाल 230% तक बढ़ गया है. 

यह शब्द इस साल का सबसे चर्चित शब्द में से एक है, क्योंकि यह किसी व्यक्ति की इंटैलेक्चुएल या मेंटल स्टेट में गिरावट का संकेत देता है. जेन जी (Zen Z) और जेन अल्फा के बीच ये शब्द बेहद लोकप्रिय है. इस शब्द का चयन 37,000 लोगों की वोटिंग के आधार पर किया गया है. 

ब्रेन रॉट क्या है?
जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा डिजिटल कंटेंट, सोशल मीडिया या दूसरे एंटरटेनमेंट कंटेंट में समय देने के कारण अपनी मानसिक क्षमता, ध्यान और सोचने की शक्ति में कमी महसूस करने लगे तो इसे ब्रेन रॉट का संकेत माना जा सकता है. ब्रेन रॉट में आप जो कॉन्टेंट कंज्यूम करते हैं वो आपके किसी काम का नहीं होता. वो आपकी बौद्धिक क्षमता में विकास नहीं करता, आपको ये बात पता भी होती है लेकिन आप खुद को इसे देखने से रोक नहीं पाते.

इस शब्द का इतिहास क्या है? 
पहली बार ‘ब्रेन रॉट’ का इस्तेमाल 1854 में हेनरी डेविड थोरो की किताब वॉल्डेन में हुआ था. इस किताब में थोरो ने कहा था “जो इंग्लैंड आलू की सड़न (Rot) को ठीक करने की कोशिश कर रहा है, क्या कोई ब्रेन रॉट को ठीक करने की कोशिश करेगा, जो इससे  ज्यादा खतरनाक है?” थोरो ने इसे उस समय की माइंडसेट पर कटाक्ष के रूप में लिखा था, जब लोग अच्छे और सही  विचारों को छोड़ कर आसान और सुपरफिशियल बातों की ओर आकर्षित हो रहे थे.

ब्रेन रॉट का इस्तेमाल Gen Z और Gen Alpha के द्वारा खूब किया जा रहा है. यह शब्द मजाकिया अंदाज में भी इस्तेमाल होता है, जैसे कुछ अजीब या बिना मतलब के चीजों को ‘ब्रेन रॉट’ कहा जाता है. 2024 में ये शब्द खासकर ऐसे ऑनलाइन कंटेंट के लिए इस्तेमाल हुआ, जिसका कोई मतलब न हो और जो समय बर्बाद करने वाला माना गया हो. अगर इसका उदाहरण लिया जाए तो 2024 में वायरल हुए मीम्स ‘मुझे फड़क नहीं पड़ता’ और ‘आयेंन? बैगन’ जैसे बिना किसी मतलब के पॉपुलर हुए रील्स है.

मेंटल हेल्थ पर इसका प्रभाव
2024 में यह शब्द चर्चा का विषय बन गया है. एक्सपर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर बेकार कंटेंट देखने से बच्चों और युवाओं के मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह देखना दिलचस्प है कि कैसे हमारी वर्चुअल जिंदगी और इंटरनेट कल्चर हमारी भाषा को प्रभावित कर रहे हैं. पिछले साल 'रिज' (Rizz) 2023 को वर्ड ऑफ ईयर यानी साल का शब्द चुना गया था. रिज का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के स्टाइल, चार्म और अट्रैक्टिवेनेस को बताने के लिए किया जाता है.

इस साल का शब्द ‘ब्रेन रॉट’ बताता है कि हम कैसे अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. ब्रेन रॉट केवल एक शब्द नहीं है, यह एक चेतावनी भी है कि हमें अपने डिजिटल जीवन के प्रति सतर्क रहना होगा. ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2024 ने दिखाया है कि भाषा केवल शब्दों का खेल नहीं है. यह समाज और समय का आईना भी है. ब्रेन रॉट के अलावा पांच अन्य शब्द शब्दों ने भी टॉप 5 में जगह बनाई है, ये शब्द है-डिम्योर, डायनेमिक प्राइसिंग, लोर, रोमांटैसी, और स्लोप.

 

Read more!

RECOMMENDED